Buxar Top News: बक्सर की तर्ज पर चौसा में भी गंगा घाटों की स्वच्छता के प्रति जागरुक हो रहे लोग, सप्ताह में एक दिन श्रम दान कर करेंगे गंगा की सफाई ..
बैठक में महादेवा स्थान, चौसा के विकास एवं दूर-दराज से आने वाले आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने में आ रही कठिनाई के विषय में चर्चा की गयी.
- महर्षि च्यवन विकास युवा क्लब के तत्वाधान में आयोजित की गई बैठक.
- श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने में आ रही दिक्कतों के आलोक में लिया गया निर्णय.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में चल रहे गंगा घाटों के सफाई अभियान को देखते हुए जिले के अन्य गंगा घाटों के सफाई के प्रति लोगों के जेहन में जागरूकता आने लगी है. रविवार को चौसा महादेवा स्थान पर महर्षि च्यवन विकास युवा क्लब के तत्वधान में एक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में महादेवा स्थान चौसा के विकास एवं दूर-दराज से आने वाले आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने में आ रही कठिनाई के विषय में चर्चा की गयी, जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि कल से चौसा महादेवा स्थान की घाटों की साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा. जिससे वहां पर दूर दराज के श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने में कोई परेशानी ना हो. वहां पर बन रहे धर्मशाला के निर्माण के विषय में भी चर्चा की गयी जिसमें क्लब के अश्वनी कुमार वर्मा, राजू खरवार, काली चरण सिंह यादव, मनोज चौधरी, सुदामा खरवार, रामाश्रय यादव, सरपंच विनोद सिंह, डॉ डी आर दास, विजय यादव, श्याम बाबू यादव, मोनू चंद्रवंशी, मनीष कुशवाहा, शिवजी कुशवाहा प्रमुख रुप से शामिल रहे. जनता ने इस सफाई अभियान में सोमवार सुबह 6:00 बजे गंगा किनारे पहुंचकर घाटों की सफाई करने का निर्णय लिया साथ ही यह भी कहा कि सप्ताह में एक दिन घाटों की साफ सफाई के लिए समय दिया जाएगा, जिससे हमारा चौसा महादेवा स्थान साफ सुथरा दिखेगा. श्री वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा को चौसा से ही महादेवा स्थान से शुरुआत होती है, जहां से उत्तरवाहिनी गंगा बहती है. आज तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण यही पर कोई विकास नहीं हुआ. हम मांग करते हैं स्थानीय सांसद और विधायक और जिला प्रशासन से कि यहाँ धर्मशाला का निर्माण कराया जाए. जिससे क्षेत्र की लाखों लोगों को शादी विवाह करने के लिए बक्सर नहीं जाना पड़े और इस महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल पर सुविधा हो जाने से लोगों मे भी खुशी होगी एवं बहुत जल्द ही महादेवा घाट पर गंगा आरती के आयोजन का शुभारंभ भी किया जाएगा.
Post a Comment