Buxar Top News: किराना व्यवसायी के साढ़े छह लाख रुपयों की छिनैती ..
आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए गोलंबर स्थित वी के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है.
- नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर इलाके का मामला
- सफेद अपाची बाइक पर सवार थे अपराधी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे एक व्यक्ति से साढ़े छह लाख रुपए लूट लिए जाने की घटना सामने आई है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर पर किराना सामग्री का होलसेल कारोबार करने वाले केदार साह के यहां कार्यरत धर्मेंद्र कुमार (25 वर्ष) पिता रामाशंकर केसरी रुपयों से भरा बैग लेकर गोलंबर के समीप स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में जमा कराने जा रहे थे तभी सफेद अपाची सवार अपराध कर्मियों ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान अपराधी झपट्टा मार्कस बैग लेकर भाग निकलने में सफल रहे. मामले में थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बैग में साढे छह लाख रुपए थे.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए गोलंबर स्थित वी के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है.
Post a Comment