Header Ads

Buxar Top News: विश्राम सरोवर में डंप किए गए कचरे के ढेर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, अनहोनी की आशंका से सहमे लोग..



पौराणिक महत्व रखने वाले विश्राम सरोवर के अतिक्रमण की साजिश शुरू कर दी गई थी जिसके बाद सड़क के दोनों किनारों पर बने विश्राम सरोवर के एक भाग की चाहरदीवारी ही कराई गई थी. 

- नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के समीप स्थित विश्राम सरोवर में होती है कचरे की डंपिंग.
- चिंगारी ने धरा रूप विकराल रूप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार की शाम तकरीबन  5:30 बजे नगर थाना के महज 150 मीटर दूर स्थित बसांव मठिया के समीप स्थित विश्राम सरोवर में नगर परिषद द्वारा डंप किए जा रहे कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा तफरी मची गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल को दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि बसांव मठिया के समीप शहर का कूड़ा डंप किया जाता है. संभवत: कूड़े के ढेर में किसी ने आग की चिंगारी अथवा सुलगती हुई कोई वस्तु फेंक दी हो.  जैसे ही धूप तेज हुआ वैसे ही आग ने अपने तांडव दिखना शुरू किया. धीरे धीरे आग की लपटें झाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया. वही धुंए को देखते ही लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि किसी की हिम्मत नही हो पा रही थी कि वह आग पर पानी फेंक सके. दूसरी तरफ आसपास के घरों के भी चपेट में आने की आशंका से लोग सहमे हुए थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल को दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. स्थनीय लोगों ने बताया कि अगर सही समय पर आग पर काबू नही पाया जाता तो आसपास के घर भी चपेट में आ सकते थे.

ज्ञात हो कि नगर के ज्योति प्रकाश चौक के समीप स्थित विश्राम सरोवर के दूसरे भाग में नगर परिषद द्वारा कचरे की डंपिंग कर उसे भरा जा रहा है. संभवत: वहां कटरे के निर्माण की योजना है. स्थानीय लोगों की माने तो नगर परिषद द्वारा कुछ वर्षों पूर्व से ही पौराणिक महत्व रखने वाले विश्राम सरोवर के अतिक्रमण की साजिश शुरू कर दी गई थी जिसके बाद सड़क के दोनों किनारों पर बने विश्राम सरोवर के एक भाग की चाहरदीवारी ही कराई गई थी जबकि दूसरे भाग में कचरा को डंप करते-करते उसे भरा जा रहा था.















No comments