Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: अधिवक्ता प्रेम प्रकाश हत्याकांड के आरोपियों को बरी करने वाले न्यायाधीश का छपरा हुआ स्थानांतरण ..



अधिवक्ताओं के द्वारा किए जा रहे विरोध के आलोक में माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

- फैसले के विरुद्ध आंदोलनरत हैं अधिवक्ता.
- छपरा न्यायालय में स्थानांतरण के सामने आ रही बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा हत्याकांड में दिए फैसले के बाद अधिवक्ताओं का भारी विरोध खेल रहे एडीजे छह उदय कुमार उपाध्याय का स्थानांतरण माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में छपरा कर दिया गया है. न्यायिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगातार अधिवक्ताओं के द्वारा किए जा रहे विरोध के आलोक में माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा यह निर्णय लिया गया है. बताते चलें कि अपनी पुत्री के छेड़खानी का विरोध किए जाने के बाद नामजद अभियुक्तों ने अधिवक्ता प्रेम प्रकाश सिन्हा को गोली मार दी थी जिसके बाद बनारस में तकरीबन 15 दिनों के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई थी. मामले में एडीजे छह उदय कुमार उपाध्याय की अदालत ने सभी छह आरोपियों को दोषमुक्त करार देते हुए बरी कर दिया था. जिसके बाद न्यायालय पर गंभीर आरोप लगाते हुए अधिवक्ता इस फैसले के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इस फैसले को लेकर उन्होंने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार भी किया था.















No comments