Buxar Top News:बड़ी खबर: मांगी गयी थी साढ़े तीन लाख की रंगदारी, नहीं देने पर व्यवसायी पर हुई गोलीबारी ..
घर के तरफ जाने वाले रास्ते में जाने लगे तभी पूर्व से मोटरसाइकिल रोक कर खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर गोली चला दी.
- नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई फील्ड के समीप हुई घटना.
- पूर्व में दी थी व्यवसाई ने पुलिस को सूचना अनहोनी की जताई थी आशंका.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई फिल्ड के पास शनिवार की देर शाम गोलीबारी से दहशत का माहौल कायम हो गया. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रहने वाले जितेंद्र प्रसाद सिंह, पिता- स्व. रामायण सिंह, राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार से अपने बक्से की दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे. शाम सात बजकर चालीस मिनट के करीब जैसे ही वह बस से आईटीआई फील्ड के समीप उतर कर अपने घर के तरफ जाने वाले रास्ते में जाने लगे तभी पूर्व से मोटरसाइकिल रोक कर खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर गोली चला दी. संयोगवश गोली उन्हें लगी नहीं और वह भागने लगे उस वक्त उनके साथ एक अन्य व्यक्ति जिनकी दुकान भी बाजार में ही है वह भी साथ में भागने लगे और अपने घर चले गए. बाद में घर आकर उन्होंने अपने बड़े भाई हरेंद्र प्रताप सिंह से सारी बात बताई और दोनों अन्य दो लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो सड़क पर पीतल की एक गोली का खोखा मिला. जिसे बाद में उन्होंने नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. थाना में दिए अपने आवेदन में पीड़ित व्यक्ति ने बताया है कि पूर्व में भी उन से फोन कर के साढ़े तीन लाख की रंगदारी मांगी गयी थी जिसको लेकर उन्होंने विगत 12 मार्च को राजपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की थी. पुलिस अब तक इस मामले में कुछ कर पाती तब तक अपराधियों ने उन पर गोली चला दी.
Post a Comment