Buxar Top News: रेल प्रशासन ने की पहल, हटाया गया अतिक्रमण, फिर ऑटो चालकों ने जमाया कब्जा ..
रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकानें तथा जीप एवं कारों तथा ऑटो चालकों द्वारा भी अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था.
- चली खबर तो एक्शन में आया रेल प्रशासन.
- अब ऑटो चालकों की बढ़ी मनमानी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को द्वारा चलाई गई अतिक्रमण की खबर का असर हुआ. खबर छपने के बाद इस पर संज्ञान लेते हुए रेल अधिकारियों ने रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया. अतिक्रमण हटाने के बाद रेलवे परिसर पूरी तरह से साफ सुथरा एवं शोरगुल मुक्त दिख रहा था. बताते चलें कि रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकानें तथा जीप एवं कारों तथा ऑटो चालकों द्वारा भी अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था. जिससे कि रेलवे स्टेशन पर जाने वाला रास्ता संकीर्ण हो गया था. जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. मामले में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ था कि इस अतिक्रमण के एवज में जीआरपी एवं आरपीएफ को मोटी रकम वसूली के रूप में जाती है. यही नहीं स्टेशन परिसर के बाहर गंदगी का आलम भी पसरा हुआ था. खबर लिखे जाने के बाद रेलवे प्रशासन की नींद खुली और आनन-फानन में अतिक्रमण को हटा दिया गया. अतिक्रमण हटाने के बाद रेलवे स्टेशन पूरी तरह साफ सुथरा एवं शोरगुल मुक्त दिखाई दे रहा था.
लेकिन, ठेला-खोमचा वालों को हटाए जाने के बाद उस स्थान पर ऑटो चालकों ने कब्जा जमा लिया है. इस प्रकार रेल यात्रियों की परेशानी कुछ तो कम हुई है लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है.
Post a Comment