Header Ads

Buxar Top News: अब बक्सर के नए एसपी होंगे मोहम्मद अब्दुल्ला !

पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली होकर आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से काम करना होगा तभी जाकर अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है. 


- 35 दिनों की लंबी छुट्टी पर गए आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार.
- नए एसपी ने कहा, पीपुल फ्रेंडली होकर करेंगे काम तो लगेगी अपराध पर लगाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: : आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार के 35 दिनों की लंबी छुट्टी पर चले जाने के कारण अपराध अनुसंधान विभाग पटना में बतौर एसपी कार्यरत मोहम्मद अब्दुल्ला को जिले की कमान सौंपी गई है. 10 अप्रैल से 14 मई तक बक्सर जिले के प्रभार में रहेंगे. मंगलवार को उन्होंने विधिवत जिले का प्रभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान हमसे हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली होकर आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से काम करना होगा तभी जाकर अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सभी थानाध्यक्षों के साथ एक बैठक कर उनके साथ अवैध बालू एवं शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए विभिन्न उपायों के विषय में चर्चा की जाएगी तथा रणनीति बनाकर अवैध बालू एवं शराब तस्करी पर रोक लगाई जाएगी.















No comments