Buxar Top News: स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई हजारों रुपए की छिनतई, लैपटॉप मोबाइल भी छीने ..
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के समीप की घटना
- स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकालकर लोधास गांव जा रहा था युवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोधा गांव में भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले अमित कुमार सिन्हा से बाइक सवार अपराधियों ने 50 हज़ार नगदी समेत लैपटॉप और मोबाइल छीन लिए. यह घटना दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है मामले में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि अमित कुमार सिन्हा नामक व्यक्ति अपने गांव की तरफ जा रहे थे उन्होंने अपने बैग में 50 हज़ार रुपए, लैपटॉप तथा मोबाइल रखा हुआ था. तभी इटाढ़ी बक्सर मार्ग पर पुलिस लाइन के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उनका बैग झटके से छीन लिया. जिससे कि वह सड़क पर गिर पड़े. गिरने से उनके हाथ में हल्की-फुल्की चोटें भी आयी हैं. साथ ही साथ उनका बैग भी सड़क पर गिर गया. जिसे उठाकर अपराधी इटाढ़ी की तरफ भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित व्यक्ति से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है.
Post a Comment