Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: एक बार फिर सामने आयी रेल कर्मियों की लापरवाही कुशलपुर हाल्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन..

स्लैब टकराते ही इंजन के नीचे जोरदार आवाज हुई जिसके बाद इंजन के हौस पाइप में लीकेज हो जाने की वजह से कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद ट्रेन झटके के साथ रुक गई.

- ट्रैक की मरम्मत कर रहे रेल कर्मियों ने ट्रैक पर ही छोड़ा स्लैब.
- दानापुर- मुगलसराय रेलखंड के डुमराँव रेलवे स्टेशन के समीप कुशलपुर हाल्ट पर हुई घटना.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  दानापुर- मुगलसराय रेलखंड इन दिनों दुर्घटनाओं से भरा रेलखंड बन गया है. आए दिन इस रेलखंड पर कई दुर्घटनाएं घटित होती रह रही है. हालांकि, इनमें से अधिकांश दुर्घटनाओं में रेलवे कर्मियों  की लापरवाही उजागर हो रही है. इसी क्रम में दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर डुमराँव बरूना रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित कुशलपुर हाल के समीप ट्रैक की मरम्मत कर रहे रेलकर्मियों द्वारा ट्रैक पर रखें स्लैब से टकराकर अप 4041अप जयनगर- आनंदबिहार एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. स्लैब टकराते ही इंजन के नीचे जोरदार आवाज हुई जिसके बाद इंजन के हौस पाइप में लीकेज हो जाने की वजह से कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद ट्रेन झटके के साथ रुक गई. गनीमत यह रही इस दुर्घटना के कारण गाड़ी बेपटरी नहीं हुई अन्यथा यह रेलखंड आज एक बड़े रेल हादसे का गवाह बन जाता.

झटके के साथ अचानक से ट्रेन रुकने के कारण यात्री सशंकित हो डिब्बे से उतरकर पटरी पर खड़े हो गए. बाद में उन्होंने जब घटना की पूरी जानकारी मिली तब उनकी जान में जान आई. 

इंजन फेल होने की खबर मिलते हैं रेलवे के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की. हालांकि, माना यह जा रहा है कि यह जाँच केवल इस दुर्घटना में उजागर हो रही रेल कर्मियों की लापरवाही पर लीपापोती का एक प्रयास है. 

ट्रेन का इंजन फेल होने से अप रेलवे लाइन का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर खड़ा किया गया था. तकरीबन 2 घंटे के बाद इंजन के हौस पाइप को बनवाने के बाद ट्रेन को रवाना कर पुनः परिचालन शुरु किया सका.

मामले में डुमराँव रेलवे रेलवे स्टेशन प्रबंधक सचीन्द्र सिंह ने बताया कुशलपुर रेलवे हाल्ट के समीप हुई इस घटना की जांच की जा रही है मामले में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कारवाई अवश्य की जाएगी.

बताते चलें कि पिछले 14 मार्च को भी इसी रेलखंड पर रघुनाथपुर के समीप श्रमजीवी एक्सप्रेस से एक ट्रॉली टकरा गई थी इस बार भी रेलकर्मियों के द्वारा की गई चूक को घटना का कारण बताया गया था.















No comments