Header Ads

Buxar Top News: फिर सुलगी झमन पांडेय हत्याकांड की आग, रणभूमि में बदला गांव, फायरिंग ..

हैरानी की बात यह है कि दो दिन पहले हुई इस घटना पर पुलिस ने तब संज्ञान लिया जब किसी ग्रामीण ने बदमाशों को गांव में खुलेआम फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
देखें वीडियो: 




- खुलेआम अवैध हथियारों से हुई फायरिंग दहशत में पूरा गांव.
- पुलिस पर लग रहे लापरवाही बरतने के आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में हुई पैक्स अध्यक्ष झमन पांडेय  के हत्या की आग एक बार फिर सुलग उठी है. मामले में पीड़ित और आरोपी पक्ष के बीच भूमि विवाद में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई.देखते ही देखते एक पक्ष के लोग गांव की गलियों में खुलेआम हथियार लहराने लगे और मारपीट करने लगे. इस दौरान अवैध हथियारों से कई राउंड फायरिंग भी की गई जिससे पूरे  गांव में दहशत व्याप्त हो गया. हैरानी की बात यह है कि दो दिन पहले हुई इस घटना पर पुलिस ने तब संज्ञान लिया जब किसी ग्रामीण ने बदमाशों को गांव में खुलेआम फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बताया जाता है कि झमन पांडेय हत्याकांड के बाद को उनके भाई धनजी पांडेय और शिवजी पांडेय में तनाव चल रहा था.  इसी बीच शनिवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर देखते ही देखते पूरा गांव और रणभूमि में तब्दील हो गया.  एक पक्ष के कई लोग हथियारों के साथ गलियों में वह हंगामा करने लगे और दूसरे पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. बीच-बीच में अवैध हथियारों से फायरिंग भी होती रही. वायरल वीडियो में फायरिंग की बात सामने आते ही पुलिस हरकत में आई. वीडियो में दिख रहा है कि फिल्मी स्टाइल में बदमाश हाथों में पिस्टल और राइफल लेकर खुलेआम दूसरे पक्ष को ना केवल देख लेने की धमकी दे रहे हैं बल्कि रुक रुक कर हवाई फायरिंग भी कर रहे हैं. इसी बीच एक युवक के हाथों से पिस्टल छीनने के दौरान फायरिंग भी हो गई. यह तो गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद मौके पर पहुंची आद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने जांच शुरू की लेकिन मामला दर्ज करने के बाद कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. 2 दिनों के बाद जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस महकमा भी बेचैन हो उठा. मामला बक्सर एसपी के पास पहुंचा जिसके बाद बक्सर एसपी ने फौरन थानेदार और एसडीपीओ को बुलाकर मामले में कार्रवाई का आदेश दिया. इस बाबत बक्सर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है. और दोनों पक्षों में झड़प की खबर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत किसो को नही दी जा सकती. उन्होंने कहा कि जिन  हथियारों का प्रदर्शन हुआ और जिसने फायरिंग, उसकी भी पहचान की जा रही है.















No comments