Header Ads

Buxar Top News: एक बार फ़िर खाते से "गायब" हुए लगभग एक लाख रुपये, बैंक स्टेटमेंट से दबोचे जा सकते हैं साइबर अपराधी !



अवैध रूप से पैसे की निकासी करने के साथ ही ऑनलाइन खरीदारी करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. बावजूद इसके ऐसे किसी भी मामले का उद्भेदन करने में बक्सर पुलिस अब तक नाकाम रही है.

- लगातार दर्ज हो रहे हैं साइबर क्राइम के मामले.
- ऑनलाइन खरीददारी कर खाते से 96 हज़ार गायब किए जाने का है मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नगर क्षेत्र के विभिन्न बैंक खातों से अवैध रूप से पैसे की निकासी करने के साथ ही ऑनलाइन खरीदारी करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. बावजूद इसके ऐसे किसी भी मामले का उद्भेदन करने में बक्सर पुलिस अब तक नाकाम रही है. ताजा घटना के अनुसार नगर के कृष्णा सिनेमा निवासी एक युवती के बैंक खाते से 96 हजार रूपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. जिसमें एक बार फिर ऑनलाइन खरीदारी किए जाने की बात सामने आई है.

नगर क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के खातों से लगातार पैसे गायब होने की शिकायतों को लेकर अकेले नगर थाना में अब तक सैकड़ों प्राथमिकियां दर्ज कराई जा चुकी हैं. बावजूद इसके अब तक एक भी मामले का पुलिस उद्भेदन करने में नाकाम साबित हुई है. अभी लगभग एक सप्ताह पूर्व भी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा इस संबंध में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ विशेष बैठक कर ऐसे मामलों के उद्भेदन करने के टिप्स दिए गए थे, बावजूद इसके बक्सर पुलिस को इस दिशा में अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली. 

 हैरत तो इस बात पर है कि कई दफा खातों से निकालने के बाद पैसे किनके खातों में डाले गए अथवा ऑनलाइन खरीदारी का पुरा डीटेल बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया है. वहीं पुलिस द्वारा भी जिन खातों में पैसे गए हैं उनकी तस्दीक तक करने की जरूरत नहीं समझी गयी.  नतीजतन, अब तक किसी भी मामले का पर्दाफाश नहीं हो पाया. ताजा मामले में नगर के कृष्णा सिनेमा निवासी एक युवती के एसबीआई खाता से 96 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की गई है.यह खरीदारी 6 से 9 अप्रैल के बीच की गई है. अब अगर बैंक डीटेल निकाला जाए तो उससे पूरी जानकारी मिल जाएगी कि उक्त सामान की डिलिवरी कहां की गई. इस प्रकार यह सबकुछ थोड़े प्रयासों से सहज ही जाना जा सकता है और साइबर अपराधी सहज ही दबोचे जा सकते हैं.















No comments