Header Ads

Buxar Top News: क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में लालगंज ने बक्सर को धोया ..



पीसी कॉलेज बक्सर ने 12 ओवर मे 88 रन बनाए वहीं दूसरी पारी के दौरान गुरदास मठिया लालगंज की टीम 72 रनों पर ऑल आउट हो गयी.

- शानदार मुकाबले में 16 रनों से जीता पीसी कॉलेज बक्सर.
- मैच के दौरान जमी रही दर्शकों की भीड़.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता त्रिभुवन पाठक के पैतृक गांव सोंधिला मे पी.सी. कॉलेज, बक्सर बनाम गुरुदास मठिया लालगंज के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्वर्गीय लालमुनि चौबे के बड़े पुत्र हेमंत चौबे एवं बसपा के जिला प्रभारी विशाल तिवारी, झुना पाठक,एवं सामाजसेवी मुन्ना यादव एवं जितेंद्र पाठक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील ओझा एवं युवा नेता विकास पांडेय शामिल रहे. क्रिकेट मैच के दौरान पीसी कॉलेज बक्सर ने 12 ओवर मे 88 रन बनाए वहीं दूसरी पारी के दौरान गुरदास मठिया लालगंज की टीम 72 रनों पर ऑल आउट हो गयी इस प्रकार पीसी कॉलेज बक्सर की टीम ने 16 रनों से शानदार जीत हासिल की. 

टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों की भीड़ मैदान के इर्द-गिर्द खचाखच भरी रही. टूर्नामेंट को सफल बनाने में डब्लू पाठक, रामू पाठक, सौरभ सिन्हा, सोनू लाल, नागेश्वर पाठक, अमन राजेश, समीर सिद्धांत एवं अन्य युवाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दी. 

टूर्नामेंट के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण करते हुए विजयी टीम को सराहा गया तथा अपने वक्तव्य से युवाओं में खेल के प्रति रोमांच भरा गया.















No comments