Buxar Top News: आंदोलन ने निकाला आक्रोश मार्च, कहा- गुड़िया हम शर्मिंदा हैं, तेरे गुनहगार अभी जिन्दा हैं ..
बच्ची को न्याय दिलाने के लिए बक्सर समाहरणालय से ज्योति प्रकाश चौक तक कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध किया और ने सरकार से मांग की उस दरिंदे को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
- कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध
- सरकार से दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाने की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सासाराम के करहगर में दरिंदे ने 6 साल की लड़की से बलात्कर कर बहुत ही घिनौना एवं झकझोर देने वाला कुकर्म किया है. पीड़ित मासूम बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है जो अभी जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रही है. एक बार फिर उन नेताओ का चेहरा सामने आ गए जो चुनाव के समय घर घर घूमते रहते हैं बड़े बड़े वादे दावे करते हैं और अभी मानो जैसे साँप सूंघ गया हो ये बातें आंदोलन संगठन के गिट्टू तिवारी ने कही. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने आज उस बच्ची को न्याय दिलाने के लिए बक्सर समाहरणालय से ज्योति प्रकाश चौक तक कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध किया और ने सरकार से मांग की उस दरिंदे को कड़ी से कड़ी सजा मिले. कैंडल मार्च में सुनील पाठक, अजय मिश्रा, आदित्य कुमार, रोहित तिवारी, चन्दन ओझा, राहुल कुमार, विष्णु दुबे,आदित्य कुमार, पिन्टू कुमार घनश्याम कुमार समेत कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे.
Post a Comment