Buxar Top News: भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य सह जिला प्रभारी बनाए गए सुरेश मिश्रा ..
पंचायती राज स्तर पर संगठन को मजबूती मिलेगी साथ ही शक्तिशाली, स्वभामानी व सांस्कृतिक भारत के पुरुथान हेतु चलाये जा रहे ग्रामोदय अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
- पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन ने पत्र जारी कर दी जानकारी.
- भाजपा नेताओं ने कहा संगठन को मिलेगी मजबूती, बढ़ेगा जनाधार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय जनता पार्टी के सुरेश मिश्रा उर्फ पिंकू को भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा भाजपा पंचायती राज का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह बक्सर जिला प्रभारी मनोनीत किया गया है. भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है. प्रदेश संयोजक श्री भुवन ने श्री मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि इनको जिला प्रभारी बनाए जाने से पंचायती राज स्तर पर संगठन को मजबूती मिलेगी साथ ही शक्तिशाली, स्वभामानी व सांस्कृतिक भारत के पुरुथान हेतु चलाये जा रहे ग्रामोदय अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
इस दौरान सुरेश मिश्रा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो दायित्व सौपा गया है उस कसौटी पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा.
श्री मिश्रा को कार्यसमिति सदस्य सह जिला प्रभारी बनाये जाने पर पर खुशी जाहीर करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा है कि इससे भाजपा का संगठन मजबूत होगा. साथ ही पार्टी का जनाधार बढ़ेगा.
Post a Comment