Buxar Top News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला राजपुर, सात नामजद !
मोहन सिंह फसल काटने की तैयारी में लगे हुए थे तब ही उनके भाई मदन सिंह गांव के बाहर के रहने वाले एक दर्जन से अधिक लाठी बंदूक से लैस लोगों को लेकर खेत पर पहुंच गए.
- फसल काटने को लेकर हुए विवाद में भिड़ गए दो पक्ष.
- पूर्व से है विवाद, दूसरे मामले में थाने में दर्ज है प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा दरअसल गेहूं की फसल काटने के विवाद को लेकर दो भाई ही आपस में भिड़ गए दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलीबारी हुई इस दौरान लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया पुलिस को देखते ही हथियारबंद दोनों पक्षों के लोग भाग खड़े हुए बताया जा रहा है कि प्रखंड के नागपुर गांव के रहने वाले मोहन सिंह एवं मदन सिंह के बीच जमीन की हिस्सेदारी को लेकर कई वर्षों से विवाद चला आ रहा है मोहन सिंह ने गेहूं की खेती की थी अब जब फसल पक कर तैयार हो गई तो मोहन सिंह फसल काटने की तैयारी में लगे हुए थे तब ही उनके भाई मदन सिंह गांव के बाहर के रहने वाले एक दर्जन से अधिक लाठी बंदूक से लैस लोगों को लेकर खेत पर पहुंच गए एवं गेहूं की फसल को लाठी से पीट कर नष्ट करने लगे इस बात की सूचना मिलते ही मोहन सिंह भी अपने साथ कुछ हथियारबंद लोगों को लेकर मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच दर्जनों राहुल गोलीबारी हुई हालांकि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजपुर थाना पुलिस को दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही दोनों पक्ष के लोग मौके से फरार हो चुके थे मामले में एएसपी शैशव यादव ने बताया कि मोहन सिंह के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में तकरीबन 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Post a Comment