Buxar Top News: बक्सर की हवाओं में घुलता जा रहा अपराध का जहर, गोली का शिकार हुआ किशोर गंभीर स्थिति में रेफर ..
जख्मी किशोर को परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया.
- नगर थाना क्षेत्र के बाबा नगर में हुई घटना.
- सदर अस्पताल में हुआ प्राथमिक इलाज किया गया रेफर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर की हवाओं में अपराध का जहर इस कदर घुलता जा रहा है कि अब इसकी चपेट में किशोर वय बच्चे भी आने लगे हैं. संभवत: इसी तरह के कुछ कारणों में नगर थाना क्षेत्र के बाबा नगर मोहल्ले केे रहने वाले एक 14 वर्षीय किशोर को मोहल्ले में ही एक अन्य किशोर ने गोली मार दी. घटना शाम सवा आठ बजे की है. गोली किशोर के जांघ में लगी है. जख्मी किशोर को परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया. घायल किशोर की पहचान आकाश कुमार (14 वर्ष), पिता सुदेश्वर प्रसाद सिन्हा के रूप में हुई है वह स्थानीय बाबा नगर का रहने वाला है.
Post a Comment