Header Ads

Buxar Top News: पुलिस को देख गिरते-पड़ते भागे शराब तस्कर, छोड़ दिया शराब भरा वाहन ..

पुलिस को देखते ही तीन युवक भागने लगे. जब तक पुलिस उनको दबोच पाती तब तक वह पुलिस की पकड़ से बहुत दूर निकल चुके थे. 

- नगर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ला का मामला.
- पुलिस को देखते ही बाइक छोड़ फरार हुए तीन तस्कर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र का खलासी मोहल्ला हमेशा से शराब तस्करों का गढ़ माना जाता है. कई बार हुई पुलिसिया एवं उत्पाद विभाग की कारवाई इस बात की पुष्टि करने के लिए काफी है. बावजूद इसके पुलिस इस इलाके में तस्करी पर रोक लगाने में समर्थ नहीं हो पा रही है.
इसी क्रम में नगर थाना पुलिस थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में निकला गश्ती दल खलासी मोहल्ला की तरफ पहुंचा. जैसे ही पुलिस की जीप उधर मुड़ी पुलिस को देखते ही तीन युवक भागने लगे. जब तक पुलिस उनको दबोच पाती तब तक वह पुलिस की पकड़ से बहुत दूर निकल चुके थे. मौके पर पुलिस ने एक बाइक बरामद की जिसकी तलाशी लेने पर डिक्की से पुलिस ने 40 बोतल मुंबई स्पेशल व्हिस्की बरामद की गयी. स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर तीनों की पहचान कोइरपुरवा के रहने वाले मेहंदी हसन, चंदन कुमार तथा महदह के रहने वाले जीतू यादव के रूप में हुई है.















No comments