Header Ads

Buxar Top News: दिन में भी हथियार लेकर पहुंचे थे किशोर, जमकर हुई थी मारपीट, दो घायल एक की हालत गंभीर ..

संभावना जताई जा रही है कि दोपहर में हुई मारपीट की घटना से शाम को हुई गोलीबारी की घटना कहीं ना कहीं जुड़ी हुई है.

- बाबा नगर के रहने वाले एक अन्य युवक की भी बुरी तरह हुई थी पिटाई.
- हथियार से लैस थे किशोर, दे रहे थे गोली मारने की धमकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे किशोरों के दो गुटों के बीच में जमकर मारपीट हुई. यह घटना पुराना अस्पताल गेट के समीप घटित हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन-चार किशोरों के एक समूह में दो किशोरों को बुरी तरह पीट दिया. जिसमें से एक की हालत बहुत ज्यादा गंभीर हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके सिर और चेहरे में गंभीर जख्म बन गए थे. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे स्थानीय वी के ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. जबकि दूसरे किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि पीटने वाले किशोर हाथ में हथियार लेकर आए हुए थे और  बार बार गोली मारने की बात कह रहे थे.  हालांकि, किसी प्रकार की फायरिंग की घटना वहां पर नहीं हुई. गंभीर रुप से जख्मी किशोर का नाम ऋषिकेश कुमार(15) है तथा वह स्थानीय बाबा नगर का रहने वाला है. 

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन किसी प्रकार की मारपीट की शिकायत उन्हें नहीं मिली थी.

अभी तो यही सब बातें हो रही थी तभी अचानक बाबा नगर में ही गोली चलने की सूचना मिली और एक किशोर आकाश कुमार घायल हो गया. किशोर के पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह बहुत ही सरल स्वभाव का किशोर है तथा स्थानीय भूमिहार ब्राह्मण विद्यालय में पढ़ता है. शाम को उसे गोली उस समय मारी गई जब वह दुकान पर सामान लाने के लिए घर से निकला था. गोली लगने के बाद वह भागता हुआ घर पर आया तथा परिजनों को जानकारी दी. उसने गोली मारने वाले किशोर का नाम भी बताया. पहले तो परिजनों को विश्वास नहीं हुआ. लेकिन जब उन्होंने खून बहता देखा तो आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल गया जहां से उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया. 

बहरहाल दोनों घटनाओं की तफ्तीश करने के बाद कारणों का पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.  साथ ही यह भी एक बड़ा सवाल है कि किशोरों के पास हथियार आए कहां से?
मुफसिल थाना अध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि दोपहर में हुई मारपीट की घटना से शाम को हुई गोलीबारी की घटना कहीं ना कहीं जुड़ी हुई है.















No comments