Header Ads

Buxar Top News: नगर में हो रहा शराब का सुरक्षित कारोबार ! नशे में सड़क पर हंगामा रहे चार शराबियों को पुलिस ने पकड़ा ..

नगर के खलासी मोहल्ला, नई बाज़ार मठिया मोहल्ला, शिवपुरी मुहल्ला समेत कई इलाक़े शराब कारोबारियों के गढ़ माने जा रहे हैं.

- नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में खुलेआम बेची जा रही शराब.
- नगर के विभिन्न इलाकों से पकड़े गए चार शराबी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सीमावर्ती इलाका होने के कारण बक्सर में शराब की उपलब्धता लोगों को आसानी से हो जा रही है. तस्कर गंगा के रास्ते सेंट्रल जेल के समीप, सुमेश्वर स्थान घाट, सारीमपुर घाट के अलावे अन्य कई छोटे घाटों से सुरक्षा में सेंध लगाते हुए शराब की खेप लेकर बक्सर में चले आ रहे हैं. नगर के खलासी मोहल्ला, नई बाज़ार मठिया मोहल्ला, शिवपुरी मुहल्ला समेत कई इलाक़े शराब कारोबारियों के गढ़ माने जा रहे हैं. यहां से नगर के विभिन्न इलाकों में शराब पीकर सड़क पर उत्पात मचाते लोग अक्सर देखे जा सकते हैं. इसी क्रम में सड़क पर शराब पीकर हंगामा करते चार लोगों को नगर थाना पुलिस ने विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया.  पकड़े गए लोगों में अम्बेडकर चौक के समीप के रहने कालीचरण वर्मा, पिता सुमेश्वर प्रसाद वर्मा (40 वर्ष), चरित्रवन के रहने वाले
पवन कुमार मिश्रा, पिता- शशि कुमार मिश्रा (28 वर्ष) तथा खलासी मोहल्ले के रहने वाले श्याम राम, पिता - त्रिवेणी राम (22 वर्ष) एवं पुतुल कुमार गुप्ता, पिता-जवाहर प्रसाद गुप्ता (40 वर्ष), को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों को बुधवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में केंद्रीय कारा बक्सर भेज दिया गया.














No comments