Header Ads

Buxar Top News: हरि कीर्तन एवं भव्य देवी जागरण का हुआ आयोजन ..

भरत शर्मा ने सातो रे बहिनिया गा कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया तो विष्णु ओझा तथा गोपाल राय ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया

- मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे सदर विधायक.
- गायकों की प्रस्तुतियों को सुनकर झूमने पर मजबूर हुए लोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुरंदर ब्रह्म बाबा पूजा समिति नियज़ीपुर के तत्वाधान में हरेक वर्ष की तरह  हरीकृतंन एवं देवी जागरण का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्न तिवारी, महिला आयोग बिहार की अध्यक्ष दिलमणि देवी और डुमरांव विधायक ददन यादव तथा अन्य गणमान्य अतिथियों में पूर्व जिलापरिषद अध्यक्ष अक्षयवर नाथ यादव, विशाल तिवारी( जिला प्रभारी बहुजन समाज पार्टी), सुप्रभात गुप्ता बिट्टू (लोजपा नगर अध्यक्ष), त्रिभुवन पाठक (उपाध्यक्ष युवा किसान मोर्चा), बंटी तिवारी (शिव सेना युवा प्रमुख बिहार प्रदेश), आयोजन समिति के संयोजक डब्लू पाठक, झुन्ना पाठक, हरित पाठक, सुरेश पाठक उपस्थित रहे.
इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विश्व प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौजूद कलाकारों में भरत शर्मा, विष्णु ओझा, गोपाल राय, अशोक मिश्रा, विनय मिश्रा, गोलू राजा, आकाश मिश्रा एवं रितु राय ने रात भरअपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. भरत शर्मा ने सातो रे बहिनिया गा कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया तो विष्णु ओझा तथा गोपाल राय ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.














No comments