Buxar Top News: ट्रेन की चपेट में आकर रिटायर्ड फौजी की हुई दर्दनाक मौत..
रिटायर्ड फौजी दिलदारनगर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने का रेलवे स्टेशन की तरफ ट्रैक पर चलते हुए पैदल ही जा रहा था तभी सामने से आ रही ट्रेन से हुई टक्कर में उसकी मौत हो गई.
- ट्रेन पकड़ने के लिए चौसा रेलवे स्टेशन जा रहा था रिटायर्ड फौजी.
- हुई पहचान, चौसा प्रखंड के डिहरी का रहने वाला है मृतक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुगलसराय दानापुर रेल खंड के चौसा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से टकराकर एक फौजी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी दिलदारनगर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने का रेलवे स्टेशन की तरफ ट्रैक पर चलते हुए पैदल ही जा रहा था तभी सामने से आ रही ट्रेन से हुई टक्कर में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके परिजनों को सूचित किया तथा शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि मृतक चौसा प्रखंड के डिहरी गांव का रहने वाला वीरेंद्र प्रसाद राय (48 वर्ष) है, जो कि रिटायर्ड फौजी भी है.






Post a Comment