Buxar Top News: भारत बंद: ट्रेनें रोकी, सड़क जाम, आगजनी, झड़प ! सरकार ने कहा - हिंसा के लिए प्रशासन होगा जवाबदेह ..
किसी इलाके में हिंसा हुई, तो इसके लिए वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे.
- गोलंबर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग को किया गया जाम.
- राजपुर तथा कृतपुरा में में जाम कर कोचस बक्सर मुख्य मार्ग जाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीते 2 अप्रैल को दलित संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के खिलाफ मंगलवार को देशभर में कई संगठनों ने फिर से भारत बंद का आह्वान किया है. हालांकि कोई भी संगठन इस बंद के दौरान खुलकर सामने नहीं आया सोशल मीडिया पर वायरल हुई भारत बंद की सूचना के बाद एक एक करके लोग से जुड़ते चले गए. भारत बंद के दौरान कोई हिंसक घटनाएं न हों, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने पुख्ता तैयारियां की हैं और भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. देश के कई राज्यों में संवेदनशील जगहों पर धारा 144 लागू की गई है. खासकर उस जगहों पर सख्ती बरती जा रही है, जहां पिछले 2 अप्रैल को हिंसा हुई थी. कई जगह इंटरनेट सेवाएं स्थगित की गई हैं.
हिंसा हुई तो डीएम-एसपी पर गिरेगी गाज:
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है. गृह मंत्रालय ने राज्यों को भारत बंद के संबंध में परामर्श जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी इलाके में हिंसा हुई, तो इसके लिए वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे. यानि हिंसा होने के लिहाज से उन पर गाज गिरनी तय है. मंत्रालय ने एडवाइजरी में यह भी कहा है कि कुछ समूहों द्वारा सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल को बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर जरूरी एहतियाती कदम उठाए जाएं.
सड़क यातायात प्रभावित:
भारत बंद को लेकर बक्सर में भी विभिन्न संगठनों ने यातायात प्रभावित कर जाम में अपनी भागीदारी शुरू कर दी है बक्सर गोलंबर के समीप लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 84 को अवरुद्ध कर दिया है दूसरी तरफ कृतपुरा तथा राजपुर के समीप भी प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बांस बल्ले तथा चौकियों को लगा कर कोचस बक्सर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है, जिसके कारण दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. कृष्णाब्रह्म में लोगों ने सड़क पर टायर फूंककर जाम किया हुआ है वही सिमरी में भी सड़क जाम करने की खबर सामने आ रही है.
ट्रेन परिचालन प्रभावित:
दूसरी तरफ जाम के कारण रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई है विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों को बंद समर्थकों द्वारा रोका गया है. कारीसाथ में ट्रेन रोकी गई.साथ ही टुड़ीगंज के समीप भी डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस को रोक दिया गया है. बक्सर में करीब 2 घंटे से 19421 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस को रोका गया है.अप लाइन में 510 सेकंड पैसेंजर 7:00 बजे से है डुमरांव स्टेशन पर खड़ी है डाउन लाइन में गहमर में विक्रमशिला और पैसेंजर,दिलदारनगर एर्नाकुलम-पटना, दरौली हाल्ट पर अनन्या एक्सप्रेस,जमानियां में जनशताब्दी एक्सप्रेस, सकलडीहा में मुग़लसराय-पटना पैसेंजर सहित तूफान एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें पीछे खड़ी हैं.
जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों और आम लोगों के बीच कृतपुरा के समीप झड़प होने की बात भी सामने आई. हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया.
Post a Comment