Buxar Top News: ससुराल आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत ..
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसके डुमराँव स्थित ससुराल वालों को फोन किया.
- डुमराँव टीचर ट्रेनिंग स्कूल के समीप अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.
- घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने से पूर्व ही तोड़ा दम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव थाना क्षेत्र के डुमराँव टीचर ट्रेनिंग स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसकी मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसके डुमराँव स्थित ससुराल वालों को फोन किया.
मामले में थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि मृतक की पहचान सत्येंद्र कुमार प्रसाद पिता स्वर्गीय राम मूरत प्रसाद ग्राम गोठानी बभनौल, थाना- दावथ, जिला-रोहतास के रुप मे हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक का ससुराल डुमराँव दक्षिण तिवारी टोला है. शनिवार सुबह तकरीबन 9 बजे वह बस से उतरकर वहीं जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में वह बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व उन्होंने ने दम तोड़ दिया. मृतक के ससुराल वालों ने बताया कि वह शादी में शामिल होने के लिए आए थे हालांकि मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं. मृतक के ससुराल वालों से पूछताछ के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वास्तविक घटनाक्रम क्या रहा है.
Plz give full information
ReplyDelete