Buxar Top News: दलित बस्ती में लगी आग कई झोपड़ियां राख ..
दलितो ने बताया कि राजपुर गांव निवासी रंजीत साह के द्वारा अपने खेतो मे डंठल जलाया गया था, जिसकी चिंगारी मुसहर बस्ती मे पहुंच गयी.
- राजपुर थाना क्षेत्र के दलित बस्ती में लगी आग.
- आग ने किया भारी नुकसान, कपड़े अन्न सब जले.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर, राजपुर प्रखंड के स्थानीय गांव के दलित बस्ती मे अचानक आग लगने से काशी मुसहर, प्रमोद मुशहर, मंगरू मुसहर, सुखारी मुसहर, मुराहू, कुमोद, बिनोद मुसहर, चंदन मुसहर, उषा कुंवर सभी के घर मे रखे कपड़े, अन्न सहित सभी समान जलकर राख हो गए. दलितो ने बताया कि राजपुर गांव निवासी रंजीत साह के द्वारा अपने खेतो मे डंठल जलाया गया था, जिसकी चिंगारी मुसहर बस्ती मे पहुंच गयी. सभी लोग कुछ समझ पाते कि आग ने कई घरों को चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही राजपुर के पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच इसकी जानकारी राजपुर अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी. राजपुर अंचलाधिकारी अवधेश कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा मिलने वाली मुआवजे दी जाएगी.
- शंकर पाडेय की रिपोर्ट
Post a Comment