Buxar Top News: पूर्व मुखिया खूँटी यादव की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने की पुलिस के साथ हाथापाई ..
जब वह सारीमपुर स्थित अपनी दवा दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. तभी चीनी मिल रेलवे क्रासिंग के पास क्रॉसिंग बंद रहने के कारण उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो को वहीं पर खड़ा किया हुआ था.
![]() |
| मृत पूर्व मुखिया तथा इलाजरत उनका पुत्र |
- दुकान से घर लौट रहे थे पूर्व मुखिया.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में हत्याओं के सिलसिला रुक नहीं रहा है. नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल इलाके में नदांव पंचायत के पूर्व मुखिया खूंटी यादव(38 वर्ष) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.यह घटना देर शाम तकरीबन 8:30 बजे उस वक्त हुई जब वह सारीमपुर स्थित अपनी दवा दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. तभी चीनी मिल रेलवे क्रासिंग के पास क्रॉसिंग बंद रहने के कारण उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो को वहीं पर खड़ा किया हुआ था.
इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने नजदीक से आकर वाहन में बैठे पूर्व मुखिया को तीन गोलियां दाग दी. एक गोली सीधे उनके सिर में जा लगी. जिससे कि तत्क्षण उनकी मौत हो गई. इस गोलीबारी ने वाहन में बैठा उनका पुत्र यशवंत कुमार भी घायल हो गया है. हालांकि उसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. जहाँ मुखिया को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वही उनके पुत्र का इलाज किया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार सदर अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा आक्रोशित परिजनों ने हाथापाई भी की.
ज्ञात हो कि पूर्व मुखिया पर पहले भी गोली चलने की बात सामने आई थी.





Post a Comment