Buxar Top News: खूंटी यादव की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश: सड़क जाम, पुलिस पर पथराव ..
समाचार लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास जारी वहीं घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
![]() |
लोगों के आक्रोश को देख कर तेजी से बाहर निकलती पुलिस |
- दुकान से घर लौटते समय गोलियों के शिकार हुए पूर्व मुखिया
- चीनी मिल इलाके में अपराधियों ने मारी गोली.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व मुखिया खुंटी यादव की हत्या के बाद आक्रोशित आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के पास शव को सड़क पर रख कर कोचस बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहनों पर भी पथराव कर दिया है. साथ ही उन्होंने स्थानीय दवा दुकानों को जबरन बंद करा दिया है. घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी वहां से हटने में ही अपनी भलाई समझी. हालांकि बाद में समझाने पर आक्रोशित लोगों ने पत्थर चलाने बंद कर
दिए. समाचार लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास जारी वहीं घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
बताते चलें कि खूंटी यादव पर पूर्व में भी गोलियां बरसाई गई थी. हालांकि इस घटना में मैं बाल-बाल बच गए थे. घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. साथ ही साथ उनके द्वारा भी उन्हें आत्मरक्षार्थ हथियार के लाइसेंस भी मुहैया कराए गए थे
Post a Comment