Buxar Top News: अति पिछड़ा सम्मेलन सह रोड शो को लेकर छात्र जदयू ने की तैयारी बैठक.
इस दौरान बताया गया कि रोड शो में छात्र जदयू बह्रपुर, भोजपुर, बक्सर तथा धनसोई सभा तक छात्र जदयू कार्यकर्ता बाईक जुलूस के साथ उपस्थित रहेगे.
- रोड शो के दौरान दायित्वों के निर्वहन पर की गई चर्चा.
- पंकज सिंह उज्जैन को सौंपी गई जिला उपाध्यक्ष की कमान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को छात्र जदयू के नगर अध्यक्ष सोनू मेहता की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी जिसका संचालक जिला उपाध्यक्ष अमित कुशवाहा ने किया.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 2 अगस्त को होने वाले अति पिछड़ा सम्मेलन सह रोड शो अयोजन मे राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आर.सी.पी. सिंह के भव्य स्वागत समेत रोड शो में छात्र जदयू की अहम भूमिका पर चर्चा करना था.
बैठक मे पंकज सिंह उज्जैन को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया. इस दौरान बताया गया कि रोड शो में छात्र जदयू बह्रपुर, भोजपुर, बक्सर तथा धनसोई सभा तक छात्र जदयू कार्यकर्ता बाईक जुलूस के साथ उपस्थित रहेगे.
बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष सोनू पाण्डेय, प्रदेश महासचिव राहुल सिंह, नेता रंजीत रॉय, रविलाल शर्मा, रवि कुमार, नावानगर प्रखंड अध्यक्ष जावेद आलम तथा दर्जनो छात्र जदयू के नेता उपस्थित रहे.









Post a Comment