Header Ads

Buxar Top News:उज्जवल महिला विकास केंद्र के तत्वाधान में कुशल युवा संसद का हुआ आयोजन ...



वर्तमान में दो नई जातियों का जन्म हो रहा है.कुशल युवा और अकुशल युवा. यदि आज भी हम नहीं चेते और कुशलता प्राप्त करने की ओर रुख नहीं किये तो निश्चित हम पिछड़ेपन का शिकार हो जाएंगे.

- पेशेवर समाजसेवी राम नारायण ने कहा समाज मे दो प्रकार की नई जातियां ले रही जन्म.
- प्रतिभागियों ने वक्ताओं के समक्ष किए सवालों के बौछार.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: रविवार को विश्व कौशल दिवस के अवसर पर उज्जवल महिला विकास केंद्र के तत्वाधान में कुशल युवा संसद का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से निश्चित किया गया था कार्यक्रम कुल चार सत्र में विभाजित था.

 सर्वप्रथम उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर अनुमंडलाधिकारी बक्सर कृष्ण कुमार उपाध्याय, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर रोहित कुमार मिश्र, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन श्रीमती मीना सिंह, समाजसेवी संतोष भारती, मनोज यादव, गणेश उपाध्याय, कुमार विमल, सरिता कुमारी, रोहित यादव, रामाशंकर कुशवाहा तथा राम नारायण के द्वारा संयुक्त रुप से की गई.

 तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं इसके बाद अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद सभी लोगो ने एक स्वर से कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि संसद का आयोजन युवाओं में लोकतंत्र के प्रति रुचि जगाने में मील का पत्थर साबित होगा.


 अनुमंडलाधिकारी ने संसद की परिभाषा देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला. साथ हीं इस प्रक्रिया के जरिए कौशल विकास के प्रस्तुतीकरण को बहुत ही सराहा. तत्पश्चात दूसरे सत्र की चर्चा शुरू हुई कुशल युवा मायने एवं आवश्यकता इस विषय पर जिला नोडल पदाधिकारी नियोजन विभाग श्री श्याम प्रकाश शुक्ला ने सर्वप्रथम कुशल युवा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं आर्थिक हल युवाओं पर बल की सभी योजनाओं को विस्तारपूर्वक समझाया. तथा बाद में कुशल युवा के प्रत्येक पहलुओं पर गंभीर चर्चा भी की.


इसके बाद विशेष वक्ता के तौर पर अमेरिकन इंग्लिश के डायरेक्टर राहुल जायसवाल ने कुशल युवा के लिए खुल रही अपार संभाविता पर विस्तार से चर्चा की. दोनों वक्ताओं से प्रतिभागियों ने अपने सवाल भी पूछे.


अगले सत्र में नए दौर के जातिवाद पर चर्चा करते हुए पेशावर सामाजिक कार्यकर्ता राम नारायण ने कहा कि वर्तमान में दो नई जातियों का जन्म हो रहा है.कुशल युवा और अकुशल युवा. यदि आज भी हम नहीं चेते और कुशलता प्राप्त करने की ओर रुख नहीं किये तो निश्चित हम पिछड़ेपन का शिकार हो जाएंगे.

 इसी विषय पर अगले वक्ता के तौर पर समाजसेवी संतोष भारती ने जातिवाद के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. प्रतिभागियों ने इनसे भी अपने सवाल पूछे. 


तत्पश्चात तीसरे सत्र को कुमार विमल ने रोजगार प्राप्ति में कौशल विकास भूमिका विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे बढ़ती जनसंख्या और बेरोजगारी में नौकरियां कम पड़ रही है और रोजगार प्राप्ति का एकमात्र साधन कुशलता ही बची है. अतः हर युवा को कम से कम किसी एक कौशल का प्रशिक्षण ईमानदारी से प्राप्त करना चाहिए.


पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने वक्ताओं से खूब सवाल पूछे तथा पूरा कार्यक्रम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. संसद में स्पीकर की भूमिका निभा कुमारी ने निभाई वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन रामनारायण तथा रामाशंकर सिंह ने किया. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन बक्सर नगर परिषद श्रीमती मीना सिंह ने की.


 कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श आजाद, संतोष यादव, समरजीत कुमार, रूपक कुमारी, शुभम, जॉनी कुमारी,नूरी फिरदौसी,इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा.




















No comments