Header Ads

Buxar Top News: सामाजिक कार्यों को गति देने के लिए शिक्षक ने रामजी सिंह को बाइक का दिया उपहार ..



सामाजिक कार्यकर्ता को अपने कार्य को गति देने में कोई परेशानी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए रामजी सिंह को संतोष सर ने सुपर स्प्लेंडर बाइक अपनी तरफ से उपहार स्वरूप प्रदान की. 

- सम्मान समारोह आयोजित कर दी गई बाइक की चाबी.
- रेडियंस कोचिंग संचालक संतोष सर ने सौंपी बाइक की चाबी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्वामित्र नगरी के रामजी ने छोटी सी उम्र में समाज सेवा की वह बड़ी मिसाल कायम की है. जिसकी बदौलत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनको पुरस्कृत किया है. बक्सर के लिए यह वाकई गर्व की बात है. युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने रामजी बीमार, गरीब तथा जरूरतमंदों  की सेवा के लिए सबसे आगे नजर आते हैं. 

ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता को अपने कार्य को गति देने में कोई परेशानी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए रामजी सिंह को संतोष सर ने सुपर स्प्लेंडर बाइक अपनी तरफ से उपहार स्वरूप प्रदान की. उन्होंने कहा कि रामजी सिंह ने समाज के लिए जो किया है उसको चुका पाना समाज के बस की बात नहीं है. ऐसे में उन्होंने एक छोटी सी पहल कर समाज के लिए जीने मरने वाले युवा का उत्साहवर्धन करने की कोशिश की है.

















No comments