Header Ads

Buxar Top News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन पूरे देश में शोक की लहर ..



भारतीय जनता पार्टी के 93 वर्षीय दिग्गज नेता को किडनी ट्रैक्ट इंफेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेशाब आने में दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में भर्ती कराया गया था.

- तबीयत खराब होने के बाद बुधवार से ही थे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर.
-  प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे AIIMS.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दुःखद निधन हो गया है. एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में इस बात की पुष्टि की. वह कल से जीवन रक्षक प्रणाली पर थे. भारतीय जनता पार्टी के 93 वर्षीय दिग्गज नेता को किडनी ट्रैक्ट इंफेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेशाब आने में दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (एम्स) में भर्ती कराया गया था.

डिमेंशिया से पीड़ित थे पूर्व प्रधानमंत्री 2009 से लोगों से मिलना जुलना हो गया था बंद: 

इन बीमारियों के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी सबसे ज्यादा पीड़ित डिमेंशिया से पीड़ित थे. दरअसल, डिमेंशिया एक अवस्था है. जिसमें इंसान की याददाश्त कमजोर हो जाती है और वह अपने रोजमर्रा के काम भी ठीक से नहीं कर पाता है और वह हर बात भूलता जाता है. मधुमेह से ग्रस्त वाजपेयी की एक ही किडनी काम करती थी. 2009 में उन्हें आघात आया था, जिसके बाद उन्हें लोगों को जानने-पहचानने की समस्याएं होने लगीं. बाद में उन्हें डिमेशिया यानी भूलने की बीमारी भी हो गई. अब वह किसी को पहचान नहीं पाते थे. वर्ष 2009 के बाद उन्होंने लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया था.

निधन की सूचना पर पहुंच गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली रवाना: 

अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बिगड़ने पर बुधवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंचे थे. वहीं तभी से नेताओं का एम्स जाने का सिलसिला जारी था. मोदी के अलावा रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी भी वाजपेयी का कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे थे. रात में केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और शाहनवाज हुसैन सहित कई नेता और मंत्री अस्पताल गये थे. दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई दिग्गज नेता दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास के बाहर भी टेंट वगैरह की व्यवस्था की जा रही है. अटल बिहारी वाजपेई के घर के सदस्य एवं रिश्तेदार भी एम्स पहुंच चुके हैं. 

पूरे देश में दोहरी शोक की लहर सांसद विधायक ने जतायी संवेदना:

दूसरी तरफ पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने वाजपेयी जी के निधन को एक युग का अंत बताया है. वहीं सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी अपने बयान में कहा कि देश ने एक अनमोल रत्न खो दिया राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता विनोद ओझा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नेता डॉ मनोज पांडेय, युवा कांग्रेस के नेता पंकज उपाध्याय, डॉक्टर सत्येंद्र ओझा, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अश्विनी कुमार वर्मा समेत तमाम नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन को भारतवर्ष के लिए एक बड़ी क्षति बताया है. दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है.

इसके इसके पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना को लेकर पूरे देश में पूजा, हवन एवं दुआओं का दौर चल रहा था. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री दुखद निधन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.


पहले गैर कांग्रेसी, जो बने थे तीन बार प्रधानमंत्री:

भाजपा के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे. वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है.

15 साल पूर्व ही ले चुके थे राजनीति से संन्यास:

वह करीब 15 साल पहले राजनीति से संन्यास ले चुके थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने लाल कृष्ण आडवाणी के साथ मिलकर भाजपा की स्थापना की थी और उसे सत्ता के शिखर पहुंचाया. भारतीय राजनीति में अटल-आडवाणी की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई है. अटल बिहारी देश के उन चुनिन्दा राजनेताओं में से हैं जिन्हें दूरदर्शी माना जाता है. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में ऐसे कई फैसले लिए जिसने देश और उनके खुदके राजनीतिक छवि को काफी मजबूती दी.

















No comments