Header Ads

Buxar Top News: दुस्साहस: छेड़खानी की शिकायत करने गयी नाबालिग एवं उसके पिता को मारा चाकू ..



मोहन सेठ एवं उनके नाबालिग बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गई आनन फानन में परिजनों के द्वारा उन्हें धनसोई थाना पहुंचाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया तत्पश्चात चिकित्सकों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
प्रतीकात्मक तस्वीर
- धनसोई थाना क्षेत्र का है मामला.
- दूसरे पक्ष ने किया घटना से इनकार, कहा फंसाने की है कोशिश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के सब्जी बाज़ार गली में दुस्साहसी आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोगों ने मामूली बात की शिकायत करने गई किशोरी तथा उसके पिता को लाठी-डंडों व चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया मारपीट की इस घटना में स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर के रहने वाले मोहन सेठ एवं उनके नाबालिग बच्ची गंभीर रुप से जख्मी हो गई आनन फानन में परिजनों के द्वारा उन्हें धनसोई थाना पहुंचाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया तत्पश्चात चिकित्सकों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मामले में मोहन सेठ के घर वालों के अनुसार मोहन सेठ अपनी बच्ची के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत को लेकर पहुंचे थे इसी बीच पिता के बचाव के लिए सामने आई बेटिबजी घायल हो गयी.

दूसरी तरफ दूसरे पक्ष ने बताया कि छेड़खानी का आरोप झूठा है
वही

वहीं दूसरे पक्ष के गुडडू कुमार, सोनू एवं मोनू कुमार ने बताया कि मोहन सेठ का लड़का उन्‍ही लोगों के साथ कौशल विकास केन्‍द्र में पढ़ता है एक दिन पूर्व किसी बात को लेकर आपस में हल्‍की नोक-झोंक के साथ गाली-गलौज हुई थी उसी मामले को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों मारपीट हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के परिजन आपस में उलझ गए.& छेड़खानी का आरोप झूठा है. बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो अधिक रक्‍तस्‍त्राव होने की वजह से जख्‍मी मोहन सेठ की हालत गंभीर बनी हुई है. 

इस बाबत थानाध्‍यक्ष अशोक कुमार ने बताया अभी जख्मी लोगों को इलाज हेतु सदर अस्‍पताल भेजा गया है. वहीं दूसरी तरफ मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

















No comments