Header Ads

Buxar Top News: भारत रत्न स्व. अटल जी के जीवन से मिलती है सामाजिक जीवन जीते हुए ऊंचाइयों को छूने की सीख - विनोद चौबे।



उन्होंने ईमानदारी, विवेकशीलता, सच्चाई, देशभक्ति का जो रास्ता दिखाया है. उस से हमें प्रेरणा लेकर उस पर चलने का प्रयास करना चाहिए.


- अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए बक्सर पहुंचे थे पूर्व आईआरएस अधिकारी सह भाजपा नेता.
- बक्सर में अस्थि कलश के विसर्जन को बताया बक्सर की जनता का सौभाग्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सामाजिक जीवन जीते हुए किस प्रकार से ऊंचाई को प्राप्त किया जा सकता है. यह बात हमें स्व. अटल जी के जीवन से सीख के रूप में मिलती है.कृतित्व से ही व्यक्तित्व की पहचान होती है. यह उनके जीवन के मूल के रूप में दिखाई देता है.

यह बातें पूर्व आईआरएस अधिकारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद चौबे ने कही. वह पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश यात्रा में शामिल होकर बक्सर आए थे. उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए रास्ते पर चले. उन्होंने ईमानदारी, विवेकशीलता, सच्चाई, देशभक्ति का जो रास्ता दिखाया है. उस से हमें प्रेरणा लेकर उस पर चलने का प्रयास करना चाहिए. श्री चौबे ने आगे कहा कि आज का जो माहौल है, उस स्थिति में स्वर्गीय अटल जी के सिद्धांतों पर चलना ही सही मार्ग है. उन्होंने कहा कि बक्सर वासियों को इस बात का गर्व है कि उन्हें इस महान एवं पुण्य आत्मा की अस्थि कलश के बक्सर मां गंगा में विसर्जन करने का मौका मिला. श्री चौबे के साथ रामाशंकर पाठक राहुल चौबे, डॉक्टर सरोज चौबे, विनोदानंद ओझा, अत्रि मुनि, मुकेश पांडेय समेत अन्य लोगों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया.


















No comments