Header Ads

Buxar Top News: विदेश से आए मजदूर की घर में ही हुई मौत, परिवार पर टूटा कहर ..



बारिश होने से मिट्टी का वजन बढ़ गया. वजन बढ़ने से सारा दबाव बांस के ऊपर आ गया जिसके चलते बांस टूट गया और मिट्टी समेट पूरा कराकट नीचे खड़े कृष्णा यादव पर आ गिरा और वह उसने दब गया.

- घर की निर्माणाधीन शटरिंग के नीचे दब कर हुई मौत.
- मां की मौत के बाद पिछले माह ही विदेश से लौट कर आया था गाँव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में अपने ही घर में में हो रहे निर्माणाधीन मकान के शटरिंग के गिरने के कारण उस में दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव के निवासी स्वर्गीय जमधारी यादव उर्फ नाटा यादव का 35 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव विदेश में नौकरी किया करता था. पिछले माह मां की मृत्यु हो जाने के कारण वह लौटकर गांव आया था. इस दौरान घर में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिर जाने के कारण दब कर उसकी मौत हो गई.

विदेश से कमा कर आया था पैसे करा रहा था घर का पुनर्निर्माण:

विदेश से जो पैसे वह कमा कर आ रहा था उसका सही उपयोग करने के लिहाज से उसने अपने घर में बन रहे अर्धनिर्मित मकान का पुनर्निर्माण शुरू करा दिया. शनिवार को वह उसी अर्धनिर्मित मकान की ढलाई के लिए शटरिंग की जा रही थी शटरिंग के बांस के सहारे कराकट को टिकाकर उसके ऊपर मिट्टी रखी हुई थी. अब उस पर ढलाई किया जाना था. इसी दौरान बारिश होने से मिट्टी का वजन बढ़ गया. वजन बढ़ने से सारा दबाव बांस के ऊपर आ गया जिसके चलते बांस टूट गया और मिट्टी समेट पूरा कराकट नीचे खड़े कृष्णा यादव पर आ गिरा और वह उसने दब गया. इस दुर्घटना में मौके पर ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए. आनन फानन में परिजनों ने उसे निकाला जिसके बाद कृष्णा यादव को स्थानीय मां शिवरात्रि अस्पताल में पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

परिवार के समक्ष खड़ी हुई विकट परिस्थिति:

मृतक के पिता की मृत्यु बहुत पहले ही हो चुकी है तथा पिछले माह उसकी माँ की भी मृत्यु हो गई, जिसके बाद वह विदेश से भारत लौट कर आया था. लेकिन उसे क्या मालूम था कि उसकी मौत उसे घर में ही खड़ी मिलेगी. इस दुर्घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं डेढ़ साल एवं तीन साल की दो छोटी बच्चियों के समक्ष भविष्य को लेकर विकट स्थिति खड़ी हो गयी है.


















No comments