Header Ads

Buxar Top News: स्वतंत्रता दिवस के दिन ही आपराधिक वारदातों से दहला जिला, अब ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक को मारी गोली ..



मुफस्सिल थाने के महदह में गोली मारकर हत्या, नगर थाना क्षेत्र में युवक पर गोलीबारी के बाद अपराधियों ने ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने एक पेट्रोल पंप संचालक को गोली मार दी.

- ग्रामीणों के सहयोग से हमलावर आया पुलिस की गिरफ्त में.
- घटना के कारणों का नहीं चल पा रहा पता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग आपराधिक घटनाएं सामने आई है. मुफस्सिल थाने के महदह में गोली मारकर हत्या, नगर थाना क्षेत्र में युवक पर गोलीबारी के बाद अपराधियों ने ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने एक पेट्रोल पंप संचालक को गोली मार दी.

घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर जिला के टीयर गांव के निवासी दो लोग सड़क दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को लेकर रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने के लिए आए हुए थे. इसी बीच वह दोनों व्यक्ति स्वास्थ्य केंद्र से बाहर निकले तभी उधर से गुजर रहे गौरव उपाध्याय(26 वर्ष) नामक युवक पर उनकी नजर पड़ी तथा  वह  उन से उलझ पड़े. बात मारपीट से गोलीबारी तक पहुंच गई दो की संख्या में मौजूद हमलावरों में से एक ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. तकरीबन 5 राउंड गोली चलने के बाद रघुनाथपुर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. एक गोली गौरव उपाध्याय नामक व्यक्ति के दाहिने पैर में लगी, जिसके कारण वह वहीं गिर गए. यह सब घटनाक्रम तकरीबन आधे घंटे तक चलता रहा. तत्पश्चात मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हमलावरों को खदेड़ना शुरू किया और एक हमलावर को पकड़ लिया. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने पकड़े गए हमलावर को बुरी तरह पीट पीटकर अधमरा कर दिया वहीं गौरव उपाध्याय को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उनकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उन्हें आरा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि गौरव उपाध्याय पेट्रोल पंप संचालक हैं. वह रघुनाथपुर बगेल मार्ग पर पेट्रोल पंप का संचालन करते हैं.

घटना की पुष्टि करते हुए ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि गोली लगने से घायल  व्यक्ति  का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उन्हें  आरा रेफर कर दिया गया है. वहीं घायल हमलावर का पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है. अभी वह बेहोश है होश में आने के बाद घटना के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा.

दूसरी तरफ अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल हमलावर भोजपुर जिले के भोजपुर जिला के टीयर गांव का निवासी नमी पासवान बताया जा रहा है साथ ही यह भी माना जा रहा है कि घटना संभवत: पेट्रोल पंप पर हुए किसी विवाद के कारण हुई हो.

















No comments