Header Ads

Buxar Top News:रेडक्रॉस परिवार ने दी राज्यपाल को बधाई ..



लालजी टंडन को बधाई दी है. उन्होंने बताया कि लाल जी टंडन अपने अनुभव से बिहार की जनता को लाभ दिलाएंगे. 

- रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी.
- कहा, अनुभव का जनता को मिलेगा लाभ.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन को बिहार का राज्यपाल नियुक्त करने पर रेडक्रॉस परिवार की तरफ से केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है. रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वरिष्ठ नेता लालजी टंडन को बधाई दी है. उन्होंने बताया कि लाल जी टंडन अपने अनुभव से बिहार की जनता को लाभ दिलाएंगे. डॉक्टर तिवारी ने रेडक्रॉस बक्सर की टीम की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

ginal-height="800" data-original-width="1200" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhpXbkIM0Sw-CLJ1hStWrRIwUDwfsvz5p0IkY4FGXCKXH8-rXDmZqbCvC716HBJDP-6glgMIDIfyms8J3TBhDbxptyipAgZdpI3JUXc4z0LeSM5L_dlyI1nd1Rec35OfrfOSBt3h2qxnYyS/s1600/New+Ad+of+Loyola+School+final.jpg" />



































No comments