Buxar Top News: गंगापुत्र सौरभ तिवारी को मिला "युवा बिहारी प्रतिभा सम्मान" ..
सौरभ तिवारी को बिहार का नाम राष्ट्रीय पटल पर सुशोभित करने के लिये युवा बिहारी प्रतिभा सम्मान से सुशोभित किया गया. सौरभ के द्वारा गंगा सफाई अभियान के जमीनी कार्य की प्रेरणा से पूरे देश भर के युवा अपने जगहों पर हर रविवार सफाई अभियान चला रहे है.
- पद्मश्री डॉक्टर सीपी ठाकुर के हाथों किया गया पटना में सम्मानित.
- कई वर्षों से गंगा सफाई के लिए अनवरत अभियान चला रहे हैं सौरभ तिवारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगो 12 विभूतियों को पटना में सम्मानित किया.यह कार्यक्रम पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा विभूतियों को सम्मान से सम्मानित किया गया.
इस कड़ी में गंगापुत्र के नाम से विख्यात बक्सर के छात्रनेता सौरभ तिवारी को बिहार का नाम राष्ट्रीय पटल पर सुशोभित करने के लिये युवा बिहारी प्रतिभा सम्मान से सुशोभित किया गया. सौरभ के द्वारा गंगा सफाई अभियान के जमीनी कार्य की प्रेरणा से पूरे देश भर के युवा अपने जगहों पर हर रविवार सफाई अभियान चला रहे है.
सम्मान प्रदान करते हुए डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि सौरभ जैसे युवा विश्व की रफ्तार बदलने की कूवत रखते हैं. उन्होंने कहा कि गंगा मईया हम सब की धरोहर हैं, गंगा मईया की रक्षा हम सब की स्वयं की रक्षा है. उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं का उत्साहवर्धन करना हम सबका पुनीत कर्तव्य होना चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को गमछा व मिथिला पगड़ी से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यही युवा आने वाले भारत की नई तस्वीर बनाएंगे.
इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक एलीट कोचिंग के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया की एलीट हर वर्ष इस पुरस्कार का आयोजन 18 वर्षो से कर रहा है । जिसमे बिहार के उन लोगो को सम्मानित करता है, जो विभिन्न क्षेत्रो के प्रेरणा स्रोत बन के उभरते है. इसके लिए एलीट की पांच सदस्यीय टीम इन सभी लोगो को नामित कर उनमें से 12 लोगो को 4 लोगो को कला के क्षेत्र में सरस्वती पुरस्कार, 4 लोगो को प्रेरणा स्रोत के रूप में युवा बिहारी प्रतिभा सम्मान, दुर्गम क्षेत्रो में कार्य करने वाले 4 लोगो को नागार्जुन सम्मान से सुशोभित करती है. इस वर्ष से एलीट गरीब मेधावी छात्रों के लिये अटल ज्ञानोदय योजना भी शुरू की है.
Post a Comment