Buxar Top News: सात निश्चय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित हुई कार्यशाला ..
विभाग के कनीय अभियंता द्वारा भी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल एवं पक्की नाली गली योजना के संचालन में वार्ड सदस्यों की भागीदारी के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई.
- सदर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- प्रशिक्षित किए गए वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के सफल क्रियान्वयन तथा ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों एवं वार्ड सचिवों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया गया.
आयोजित कार्यशाला के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, पंचायती राज पदाधिकारी तथा सात निश्चय योजना के कनीय अभियंता द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को पक्की नाली गली बनने से समाज को क्या फायदा होगा, पक्की नाली का निर्माण कहां तक होना चाहिए, नाली बनाने के लिए हमे तकनीकि जानकारी कहां से प्राप्त करनी चाहिए, योजना क्रियान्वित होने के बाद गलियों एवं नालियों में प्रबंधन की जिम्मेदारी किसकी होगी तथा स्थानीय भौगोलिक परिस्थिति एवं उपयुक्तता के आधार पर गली नली पक्कीकरण योजनाओं की रूपरेखा तैयार कैसे की जाए इसकी विशेष जानकारी दी गयी. वहीं विभाग के कनीय अभियंता द्वारा भी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल एवं पक्की नाली गली योजना के संचालन में वार्ड सदस्यों की भागीदारी के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्य सहित अन्य संबंधित लोग शामिल थे.
Post a Comment