Header Ads

Buxar Top News: महिलाओं की सुरक्षा में अक्षम "सरकार" का पुतला दहन ..



उन्होंने प्रदेश की सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार अगर महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रहती है तो वह स्वयं मैदान में उतर कर सरकार के विरोध में आन्दोलन करेंगी

- कांग्रेस नेता डॉ सत्येन्द्र ओझा के नेतृत्व में सर्वदलीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

- महिला नेत्री प्रतिभा सिंह ने सरकार को दी चेतावनी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूरे प्रदेश में नारियों के विरुद्ध बढ़ते अपराधिक घटनाओं के बीच नारी सुरक्षा की बात को लेकर युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, छात्र राजद, डी एस एस, समेत सर्वदलीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.

कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस नेता डॉक्टर सत्येंद्र ओझा ने किया. इस दौरान जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए तथा नारियों की सुरक्षा की मांग सरकार से की गई. पुतला दहन के पश्चात एक विरोध मार्च भी निकाला गया जो नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक सभा नेत्री प्रतिभा सिंह मौजूद रही. उन्होंने प्रदेश की सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार अगर महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रहती है तो वह स्वयं मैदान में उतर कर सरकार के विरोध में आन्दोलन करेंगी.



इस दौरान छात्र डीएसएस के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार, चंदन, चुन्नू, जीतू यादव, दीपक सिंह, विकास सिंह, बैजनाथ यादव, उमाशंकर यादव, विकास सिंह, अमरनाथ पाठक समेत कई लोग उपस्थित रहे.


















x

No comments