Buxar Top News: प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेन की चपेट में आ गयी महिला, हुई दर्दनाक मौत ..
मृत महिला पवनी की रहने वाली अपनी एक रिश्तेदार के साथ डुमराँव स्थित डुमरेजनी माता मंदिर में पूजा करने गई हुई थी.
- चौसा की रहने वाली है मृत महिला.
- यात्रा के क्रम में ट्रेन से फिसल कर चली गई ट्रेन के नीचे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पटना पंडित- दीनदयाल उपाध्याय सवारी गाड़ी की चपेट में आकर 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा के निवासी स्व. श्रीराम तिवारी की पत्नी नीरा देवी के रूप में हुई है.
मामले में थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि मृत महिला पवनी की रहने वाली अपनी एक रिश्तेदार के साथ डुमराँव स्थित डुमरेजनी माता मंदिर में पूजा करने गई हुई थी. वहीं से लौटने के क्रम में सवारी गाड़ी से प्लेटफार्म संख्या दो पर गिरकर वह ट्रेन के नीचे चली गई. जिससे कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
Post a Comment