Header Ads

Buxar Top News: रेलवे सुरक्षा बल के प्रयासों से अपनों से मिली बिछड़ी महिला ..



उसने बताया कि वह देवघर में भगवान शंकर की पूजा करने के लिए सपरिवार गई थी. पूजा के पश्चात वह रास्ता भटक गई तथा गलत ट्रेन में सवार होकर बक्सर पहुंच गई.

- देवघर में पूजन के बाद बिछड़ गई थी महिला.
- आरपीएफ ने साधा संपर्क तो गोपालगंज से बक्सर पहुंचे परिजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध महिला को भटकते हुए कुछ यात्रियों ने देखा. उन्होंने उक्त महिला से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि महिला रास्ता भटक चुकी है तथा गलती से बक्सर रेलवे स्टेशन पर आ गई है. यात्रियों ने उक्त महिला को रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट पर पहुंचाया.  पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम पन्ना देवी उम्र- 67 वर्ष, पति स्वर्गीय शिवबालक तथा पता गोपालगंज जिले के गोपालगंज थाना स्थित जादोपुर शुकुल गांव बताया. उसने बताया कि वह देवघर में भगवान शंकर की पूजा करने के लिए सपरिवार गई थी. पूजा के पश्चात वह रास्ता भटक गई तथा गलत ट्रेन में सवार होकर बक्सर पहुंच गई. महिला की व्यथा सुनकर निरीक्षक प्रभारी सूर्यवंश प्रसाद, आरक्षी प्रमोद कुमार सिंह, शैलेश कुमार ओझा, राम सिंह मीणा, सोनू सिंह यादव तथा विभांशु के द्वारा संयुक्त रुप से प्रयास करते हुए महिला घर पर संपर्क साधा गया, जिसके बाद उसका पुत्र उपेंद्र महतो बक्सर पहुंचा तथा उसमें उचित पहचान पत्र देते हुए अपनी मां को सुरक्षित प्राप्त कर लिया.



















No comments