Buxar Top News: कारों में भर कर उड़ीसा से लाया जा रहा 111 किलो गांजा बरामद, चालक फरार ..
पुलिस ने जब दोनों गाड़ियों की तलाशी ली तो पैकेट में बंद गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया गया.
- नावानगर पुलिस की कारवाई में मिली सफलता.
- पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ बस स्टैंड के पास से थानाध्यक्ष मो.जुनैद आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो सेन्ट्रो कार से 111 किलोग्राम गांजा बरामद किया.
इस बाबत प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने कहा कि नावानगर पुलिस प्लस टू हाई स्कूल नावानगर से चोरी गए पंखा, बैटरी, इनवर्टर की रिकवरी के लिए केसठ बस स्टैंड पहुंची थी. इसी दौरान सड़क पर आगे चल रहे दो सेन्ट्रों कार से पुलिस की गाड़ी साइड लेनी चाही. लेकिन, दोनों कार के चालक पुलिस की गाड़ी देख कार बीच सड़क पर छोड़ बस स्टैंड की सघन आबादी में फरार हो गए.
पुलिस ने जब दोनों गाड़ियों की तलाशी ली तो पैकेट में बंद गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया गया. बरामद गांजा का तौल कराया गया तो 111 किलो वजन हुआ. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए 59 छोटे-बडे़ पैकेट में था. वहीं, दोनों गाड़ियों का जेएच 01-6001 तथा जेएच 10 क्यू 4460 है. वहीं गाड़ी में एक और नम्बर प्लेट ओआर 10बी 5009 भी रखा हुआ था. जिसको देखने के बाद यह प्रतीत होता है कि गांजा उड़ीसा से लाया गया है. पुलिस ने मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान विद्यालय से चोरी हुए पंखा, बैटरी गोविन्दापुर के बधार से बरामद किया गया. जिसमें सात पंखा, एक इनवर्टर, एक टयूबलर बैटरी, एक पम्प स्टार्टर, 15 पंखा का डैना बरामद हुआ. डीएसपी ने थानाध्यक्ष सहित टीम को पुरस्कृत करने की बात कही. टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एएसआइ उपेन्द्र चौधरी, श्रीराम सिंह सहित सैप के जवान शामिल थे.
Post a Comment