Header Ads

Buxar Top News: 20 सितंबर से बक्सर में शुरू होगी ई-स्टाम्पिंग की व्यवस्था, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम..



उन्होंने एक बात और स्पष्ट की कि ई-स्टांपिंग शुरू होने के बाद भी पुराने इस स्टाम्प वेंडर पूर्ववत स्टैंप का विक्रय कर सकेंगे. हालांकि, उनके लिए 5 हज़ार रुपये की लिमिटेशन बरकरार रहेगी.


- पुराने स्टांप वेंडर भी करते रहेंगे पूर्व की तरह स्टैंप का विक्रय, 5 हज़ार/प्रतिदिन की लिमिट रहेगी बरकरार.

- बैंकों तथा स्टाम्प वेंडरों की मनमानी पर रोक लगाने की पहल.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्टांप पेपर की खरीद में मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों तथा आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी निबंधन कार्यालयों में इ-स्टांपिंग की व्यवस्था लागू की जा रही है. बक्सर में भी आगामी 20 सितंबर को ई- स्टांपिंग काउंटर की शुरुआत कर दी जाएगी.


प्रथम चरण में निबंधन कार्यालय परिसर में तीन स्टांप काउंटर कार्यरत होंगे. हालांकि, इसके साथ ही व्यवहार न्यायालय में भी ई-स्टाम्पिंग काउंटर प्रस्तावित है. इन काउंटरों पर ई-कलेक्शन सिस्टम के द्वारा स्टांप की बिक्री के फर्जीवाड़े पर लगाम लगाई जाएगी. कोई फर्जीवाड़ा ना हो इसके लिए हर ई स्टांपिंग के साथ एक यूनिट नंबर भी जनरेट होगा.



इस विषय में जानकारी देते हुए अवर निबंधन पदाधिकारी डॉक्टर यशपाल ने बताया कि आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ई-स्टांपिंग का कार्य निबंधन कार्यालय में शुरू किया जाने वाला है. काउंटर की देखरेख की जिम्मेदारी  स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड को दी गई है. जिसके लिए निबंधन कार्यालय में तीन काउंटर बनाए जा रहे हैं. 20 सितंबर को इन काउंटरों का विधिवत उद्घाटन कर दिया जाएगा, जिसके बाद यह कार्य करना शुरू कर देंगे. उन्होंने बताया कि राजस्व वसूली में बैंकों की मनमानी तथा लिंक फेल होने जैसे कारणों से आमजनों के साथ ही राजस्व वसूली में परेशानी होती थी. उन्होंने बताया कि इस काउंटर की शुरुआत के बाद यहां असीमित मूल्यवर्ग का स्टांप मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि काउंटर खोले जाने से पूर्व कंपनी द्वारा अगस्त माह में ही सर्वे किया गया था. जिसके आधार पर स्थान का चयन कर काउंटर बनाने की बात कही गई थी. उन्होंने एक बात और स्पष्ट की कि ई-स्टांपिंग शुरू होने के बाद भी पुराने इस स्टाम्प वेंडर पूर्ववत स्टैंप का विक्रय कर सकेंगे. हालांकि, उनके लिए 5 हज़ार रुपये की लिमिटेशन बरकरार रहेगी.


उन्होंने बताया कि इसके पूर्व नालंदा, गया तथा अन्य शहरों में भी ई-स्टांपिंग काउंटर खोले गए हैं. इस माह के अंत तक पूरे बिहार भर में यह काउंटर खोले जाने हैं, जिसमें आगामी 20 सितंबर को बक्सर एवं आरा में एक साथ ई-स्टांपिंग काउंटर खोले जाएंगे.


















No comments