Header Ads

Buxar Top News: अब 10 सितंबर को भारत बंद, कांग्रेस ने मांगा जनसमर्थन ..



10 सितंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है. वहीं, वामपंथी दल भी किसानों के मुद्दे पर 10 सितंबर को देश भर में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. 

- सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक भारत बंद की घोषणा.
- राफेल डील और पेट्रोल-डीजल में हो रही बढ़ती कीमतों जैसे मुद्दे को लेकर किया जा रहा बंद.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एससी- एसटी एक्ट के मुद्दे पर पहले से घिरी मोदी सरकार के लिए विपक्षी दलों ने और भी परेशानी खड़ी करने की रणनीति बनाई है. पहले दलितों फिर सवर्णों और अब विपक्ष दलों ने मोदी सरकार को घेरने के लिए 'भारत बंद' का ऐलान किया है.

राफेल डील और पेट्रोल-डीजल में हो रही बढ़ती कीमतों जैसे मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने 10 सितंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है. वहीं, वामपंथी दल भी किसानों के मुद्दे पर 10 सितंबर को देश भर में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. 

यह 'भारत बंद' सुबह 9 बजे से दिन में 3 बजे तक जारी रहेगा. कांग्रेस ने विपक्ष के तमाम दलों से मोदी सरकार को घेरने के लिए सहयोग मांगा है. गुरुवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर निर्णय लिया है कि राफेल मुद्दे पर विरोध करने के साथ-साथ महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रहे इजाफे के खिलाफ देश भर की सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का फैसला किया है.

कांग्रेस के युवा नेता डॉ.सत्येन्द्र ओझा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान में पहुंच गई हैं और सरकार चुप है. ऐसे में हम राष्ट्रव्यापी विरोध करेंगे और बक्सर में भी इस मुद्दे को उठाएंगे.

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतें कम होने के बावजूद देश में तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. डॉलर के मुकाबले रुपया 72 के पार चला गया. सरकार खामोश है.

उन्होंने यह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर करीब 11 लाख करोड़ रुपये कमाया, वो किसकी जेब में गया, सरकार आज तक इसका जवाब नहीं दे पाई.

उन्होंने आरोप लगाया कि 29 ऐसे देश हैं जहां मोदी सरकार 34 रुपया और 37 रुपया प्रति लीटर के हिसाब से तेल बेच रही है. उन्होंने कहा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बात कह रहे हैं जिससे आमजनों को 10 से 15 रुपये की राहत मिलेगी. लेकिन सरकार की कोई फैसला नहीं ले रही है.

डॉ ओझा ने सरकार पर 11 लाख करोड़ की तेल लूट का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ व्यापक जन आंदोलन की बात की.  उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने सत्ता छोड़ी थी तब गैस सिलेंडर का दाम करीब 400 रुपये था, जो आज बढ़कर 800 रुपये के करीब पहुंच चुका है.

कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद के लिए सभी विपक्षी दलों से सहयोग मांगा है. विपक्ष के कई दलों के नेता एक साथ सड़क पर उतर सकते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि टीएमसी विरोध में शामिल होने के लिए तैयार है, लेकिन बंगाल में भारत बंद नहीं होगा. कांग्रेस ने बसपा से भी सहयोग मांगा है. कांग्रेस नेता डॉक्टर सत्येंद्र ओझा ने कहा कि आम लोगों को भी बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाने की सरकार की कोशिशों के विरोध में बंद का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने स्कूल कोचिंग संस्थानों तथा अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों से भी 10 सितंबर को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की.


















No comments