Header Ads

Buxar Top News: शौचालय बनवाने में नहीं चलेगी बहानेबाजी, 2 अक्टूबर तक खुले में शौच से होगी मुक्ति - एसडीएम.



अब वैसे लोगों को दंडित किया जाएगा जो शौचालय बनवाने से इनकार करेंगे. उनके ऊपर 133 की कार्रवाई होगी.

- बैठक कर लोगों से लोगों को किया गया प्रेरित.

- दिन रात गांवों में चला रहे हैं जनसंपर्क अभियान.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों की सभी पंचायतों को खुले में शौचमुक्त करने का संकल्प जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है.  इस संकल्प को लेकर सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने एक बैठक का आयोजन अनुमंडल कार्यालय में किया. जिसमें रेड क्रॉस सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त समाज के कई प्रबुद्धजन बैठक में उपस्थित रहे. 

दूसरी तरफ अनुमंडलाधिकारी ने सदर प्रखंड के चक्रहँसी तथा करहँसी गाँव में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया . उन्होंने लोगों से कहा कि स्वच्छता में ही देवत्व का निवास होता है. 

अनुमंडलाधिकारी की प्रेरणा से गांव में कई लोगों ने शौचालय का निर्माण शुरू कर दिया है. को सदर एसडीओ पुलिस बल के साथ सदर प्रखंड के जरिगावां पहुंचे. वहां उन्होंने शौचालय बनवा लेने के लिए उन्होंने लोगों को हिदायत दी. 

इस दौरान गांव में स्वच्छता की रैली निकाली गई और घर में शौचालय होने के फायदे बताए गए तो यह भी बताया गया कि अब किसी को खुले में शौच नहीं करना है. वहीं, शाम को अधिकारियों का काफिला वाहनों के माध्यम से पंचायतों का जायजा लेने के लिए भी निकला. एसडीओ ने बताया कि इस दौरान खुले में शौच करने का फॉलोअप किया गया. साथ ही लोगों को स्वच्छता के संदेश भी दिए गए. उन्होंने बताया कि जरिगावां में करीब डेढ़ सो दो सौ घरों में अभी भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. सभी घरों में गड्ढ़ा खुदवाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई.

  शौचालय निर्माण को लेकर बहानेबाजी नहीं चलेगी. अगर कोई कहेगा कि उसके पास पैसा नहीं है तो जीविका के माध्यम से उसका भी इंतजाम कराया जा रहा है. अब वैसे लोगों को दंडित किया जाएगा जो शौचालय बनवाने से इनकार करेंगे. उनके ऊपर 133 की कार्रवाई होगी.


















No comments