Header Ads

Buxar Top News: महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड भारत बंद के दौरान जनता मांगेगी हिसाब - मुन्ना तिवारी ।



जिस महंगाई तथा घोटालों का मुद्दा बनाकर सरकार सत्ता में आई थी, उस महंगाई तथा घोटालों से ध्यान हटा कर सरकार जाति और संप्रदायवाद को बढ़ावा देकर भारत को बांटने का काम कर रही है.

- सदर विधायक ने आम जनमानस से किसानों ने बंद को सफल बनाने की अपील.
- कहां झूठे वादों और दावों के बीच जनता को बेवकूफ बनाने में लगी हुई है केंद्र सरकार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस की ओर 10 सितंबर को सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक भारत बंद कराया जाएगा. इसको लेकर कांग्रेस को बक्सर के विभिन्न  संगठनों के प्रतिनिधियों तथा कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेसी रविवार को सभी बाजारों में घूमकर और रैलियां निकालकर सभी लोगों से अपने दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील करेंगे. 


कांग्रेस के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों ने महंगाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. विधायक ने कहा कि  एनडीए की सरकार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ढंग से बढ़ रही हैं, किसानों की कमर टूट गई है, लेकिन सरकार कोई यह सब दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि सरकार यदि चाहे तो अपने टैक्स में ही कमी कर दें तो पेट्रोल के दाम आधे किये जा सकते हैं और इस स्थिति का मुकाबला किया जा सकता है.  लेकिन सरकार को आम आदमी की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दाम को 51.78 रुपये से 84 रुपये तक पहुंचा दिया है. इसी तरह डीजल की कीमतें 44.40 रुपये पर थी जो आज 71.55 रुपये तक जा पहुंची है. सरकार ने बार-बार डीजल पेट्रोल की कीमतों मैं बढ़ोतरी की है महंगाई भी सुरसा की तरह अपना मुंह फैलाए जा रही है लेकिन सरकार झूठे वादों और दावों के बीच जनता को बेवकूफ बनाने में लगी हुई है 


उन्होंने कहां की केंद्र सरकार केवल पूंजीपतियों को मजबूत कर रही है.  बढ़ती हुई महंगाई से जनता का ध्यान भटकाने के लिए तरह तरह के मुद्दों का इस्तेमाल वर्तमान सरकार कर रही है ताकि मूल समस्या से जनता का ध्यान हट जाए और वह भिन्न-भिन्न जाति और धर्मों में बंटी रहे. जिस महंगाई तथा घोटालों का मुद्दा बनाकर सरकार सत्ता में आई थी, उस महंगाई तथा घोटालों से ध्यान हटा कर सरकार जाति और संप्रदायवाद को बढ़ावा देकर भारत को बांटने का काम कर रही है, ताकि जनता का मूल समस्याओं से दिमाग भटक जाए और इसी भटकाव का फायदा सरकार को आगामी चुनाव में मिल जाए. लेकिन, कांग्रेस भाजपा के इस कुत्सित प्रयास को सफल नहीं होने देगी.

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सिर्फ निवेदन करके शहर में दुकान, प्रतिष्ठान बंद करवायेगे. किसी भी तरह का टकराव पैदा ना करें. उन्होंने व्यापारियों, स्कूल-कोचिंग संचालकों तथा आम जनता से अपील की है कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाये जाने के विरोध व जनहित में अपने प्रतिष्ठान सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रखकर भारत बंद को सफल बनाये.


















No comments