Buxar Top News: विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए चलाए गए अभियान में 91 तलवारों के साथ दुकानदार गिरफ्तार ..
नगर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए नगर के पीपी रोड स्थित हार्डवेयर की एक दुकान में छापेमारी की गई. जहां भारी मात्र में बिक्री के लिए रखी तलवारें बरामद की गयी हैं.
नगर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए नगर के पीपी रोड स्थित हार्डवेयर की एक दुकान में छापेमारी की गई. जहां भारी मात्र में बिक्री के लिए रखी तलवारें बरामद की गयी हैं.
- मुहर्रम तथा दशहरे को लेकर चलाया जा रहा है अभियान.
- आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कराया गया है मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत पीपी रोड स्थित हार्डवेयर की एक दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में तलवारों की बरामदगी की है. इस मामले में दुकानदार को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि मुहर्रम तथा दशहरा पर्व को देखते हुए राज्य में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार के अवैध हथियारों की पड़ताल की जा रही है. इसी अभियान के तहत नगर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए नगर के पीपी रोड स्थित हार्डवेयर की एक दुकान में छापेमारी की गई. जहां भारी मात्र में बिक्री के लिए रखी तलवारें बरामद की गयी हैं.
इस बाबत थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए राज्य स्तर पर यह निर्णय लिया गया है कि 12 ईंच से अधिक लम्बा कोई भी धारदार हथियार रखना अथवा बिक्री करना जुर्म है. ऐसे में सूचना मिली कि पीपी रोड स्थित हार्डवेयर दुकान तलवारें बेची जा रही है. जिस पर संज्ञान लेते हुए छापेमारी के दौरान मौके से 91 पीस तलवारों को जब्त किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आर्म्स एक्ट के तहत दुकानदार शंकर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Post a Comment