Buxar Top News: सदर प्रखंड की इस पंचायत में निकल रहा घोटालों का जिन्न, लाखों रुपये की वित्तीय अनियमितता उजागर ..
एक ओर जहां लगभग पूर्ण हो चुके निर्माण स्थल पर आज तक संवेदक द्वारा योजना का बोर्ड नहीं लगाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ कार्य के दौरान घटिया स्तर के निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है.
निर्माणाधीन शौचालय व स्नानागार |
- आठ लाख के गबन के बाद अब 14 लाख रुपये की योजना में भी झोल.
- आरटीआई कार्यकर्ता जय प्रकाश राय ने उजागर किया है घोटाला, अब लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को लिखा पत्र.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड का छोटका नुआंव पंचायत इन दिनों भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुका है. पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं में जमकर लूट-खसोट हो रही है. पिछले दिनों प्रखंड विकास पदाधिकारी में अनियमितता के एक ऐसे मामले पर संवेदक से स्पष्टीकरण की मांग की है. जिसमें मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत बिना काम किए ही 8 लाख रुपयों की अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला सामने आया है. मामला पंचायत के गोविंदपुर गांव के वार्ड नंबर 4 से जुड़ा हुआ था जहां संवेदक ने बिना काम कीजिए 8 लाख की निकासी कर ली थी. मामले के संज्ञान में आते प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने संवेदक से स्पष्टीकरण की मांग कर दी है.
इसी क्रम में एक एक और घोटाले की बात सामने आ रही है दरअसल इसी पंचायत के सेंट्रल जेल इलाके में स्थित वामन भगवान मंदिर के प्रांगण में एक शौचालय तथा स्नानागार का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस योजना के लिए तकरीबन 14 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. सांसद निधि से हो रहे इस कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत मिली है. एक ओर जहां लगभग पूर्ण हो चुके निर्माण स्थल पर आज तक संवेदक द्वारा योजना का बोर्ड नहीं लगाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ कार्य के दौरान घटिया स्तर के निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. मामले को लेकर गोविंदपुर गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता जय प्रकाश राय उर्फ गुड्डू राय ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि शौचालय तथा स्नानागार का निर्माण 8:1 के अनुपात में बालू तथा सीमेंट मिलाकर किया जा रहा है. यही नहीं निर्माण के दौरान घटिया स्तर की ईट का भी प्रयोग किया जा रहा है. मामले को लेकर योजना विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार तथा पंचायत के मुखिया जयप्रकाश कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
आरटीआई कार्यकर्ता जय प्रकाश राय उर्फ गुड्डू राय ने बताया है कि यह किसी एक अथवा दो योजना का मामला नहीं है. पंचायत में जिस जगह पर भी कार्य हुआ है वहां कार्य समाप्ति के बाद भुगतान प्राप्त कर लेने के बावजूद आज तक ना तो योजना का बोर्ड लगाया गया है और ना ही गुणवत्तापूर्ण कार्य किया गया है. जिसके कारण बहुत ही कम समय में निर्माण कार्य ध्वस्त होने लगा है. उन्होंने बताया कि पंचायत के अंतर्गत व्याप्त भ्रष्टाचार को एक-एक कर उजागर करने का कार्य उन्होंने शुरू कर दिया है.
Post a Comment