Header Ads

Buxar Top News: राष्ट्रवाद की पाठशाला है विद्यार्थी परिषद- अनुराग श्रीवास्तव।



छात्र जीवन में छात्र जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आता है तो अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ उनके अंदर राष्ट्रवाद जागृत करने का काम भी परिषद कर देता है. 
इकाई गठन के बाद परिषद के कार्यकर्ता

- विद्यार्थी परिषद ने धनसोई में पहली बार किया इकाई गठन.
- कॉलेज एवं नगर इकाई का हुआ गठन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पहली बार धनसोई नगर इकाई एवं हरिनारायण साह भुवनेश्वर जनता महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई का गठन एवं स्थानीय ठाकुरबारी में छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यार्थी परिषद के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया.
बैठक के दौरान परिषद के कार्यकर्ता

तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुराग ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा जगत में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र हित एवं राष्ट्र हित में काम करता है. परिषद राष्ट्रवाद की प्रथम पाठशाला है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यार्थी परिषद के बक्सर जिला के जिला संयोजक अभिषेक पाठक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की पाठशाला है. छात्र जीवन में छात्र जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आता है तो अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ उनके अंदर राष्ट्रवाद जागृत करने का काम भी परिषद कर देता है. उन्होंने कहा कि परिषद किसी भी राजनीतिक दल का अंत नहीं है. शैक्षणिक संस्थानों में छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने का काम विद्यार्थी परिषद करता है. 

कार्यक्रम के दौरान इकाई गठन की घोषणा जिला संयोजक के द्वारा की गई. जिसमें धनसोई नगर अध्यक्ष भूषण कुमार, नगर मंत्री प्रदीप मल्होत्रा, नगर सह मंत्री मुन्ना कुमार, दीपक जायसवाल, मोनू, रोहित सिंह, राहुल सिंह, नगर सोशल मीडिया प्रमुख मोनू मल्होत्रा, कार्यक्रम मंत्री बादल सिंह, कोष प्रमुख सोनू कुमार, नगर कार्यसमिति सदस्य दीपक सिंह, इरफान, रोहित, संजीत कुमार, दीपक कुमार, विश्वामित्र कुमार, रोशन कुमार, संतोष, कृष्ण कुमार बनाये गए. वहीं हरिनारायण साह भुवनेश्वर जनता महाविद्यालय में इकाई गठन के दौरान आकाश कुमार को कॉलेज अध्यक्ष, चंदन कुमार राम को कॉलेज उपाध्यक्ष, तथा डीशु कुमार, वीरेंद्र कुमार, धनेश कुमार को भी संयुक्त रुप से कॉलेज उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई. कॉलेज कार्यसमिति सदस्य के रूप में अंकित कुमार, विवेक, राहुल, सोनू, अजय, सुनील, दीपू, जितेंद्र को दायित्व प्रदान किया गया.

मौके पर अमित शर्मा, भुजंग भूषण सिंह, अरविंद कुमार, सरोज कुमार, चंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे.




















No comments