Header Ads

Buxar Top News: सिग्नल लाल कर ट्रेन रोकने के मामले में एक गिरफ्तार ..



युवक सदर प्रखंड के हरिकिशुनपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया. 

- खेल खेल में सिग्नल लाल करने की कह रहा बात.
- अवर निरीक्षक गोपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सिग्नल लाल कर घंटो तक ट्रेन परिचालन बाधित करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की उम्र महज 18 वर्ष है. गिरफ्तार युवक सदर प्रखंड के हरिकिशुनपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे केंद्रीय कारा भेज दिया गया. 

दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड के बरुना रेलवे स्टेशन के समीप स्टार्टर सिग्नल को लाल करने के मामले में युवक ने पुलिस को बताया कि उसने महज खेल-खेल में ही सिग्नल को लाल कर दिया. हालांकि, सिग्नल को लाल किए जाने के बाद किस को कितनी परेशानी हुई इसका शायद उसे अंदाजा भी नहीं था. इस दौरान सोमवार की रात तकरीबन 12:15 बजे से लेकर 3:00 बजे तक इस रेलखंड पर ट्रेनों के आवागमन में भारी परेशानी हुई.


इस बाबत रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया युवक सदर प्रखंड के हरिकिशुनपुर गांव के रहने वाले श्याम बिहारी राम का 18 वर्षीय पुत्र कमोद राम बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि किसी परिचित को उतारने के लिए ट्रेन रोकने हेतु उसने सिग्नल का तार काट सिग्नल को लाल कर दिया. गिरफ्तार युवक को पुलिस के द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

 घटना की जांच के लिए अवर निरीक्षक गोपाल सिंह के नेतृत्व में टीम बनायी गयी थी. तहकीकात के दौरान जानकारी मिलने के पश्चात युवक को गिरफ्तार किया गया युवक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. दूसरी तरफ, इस घटना के बाद से ट्रैक पर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा गश्त को तेज कर दिया गयाहै.




















No comments