Header Ads

Buxar Top News: संस्कृति को बचाने की पहल: हर रविवार माँ गंगा की भव्य महाआरती ..



जब माँ गंगा अपना प्रचण्ड रूप दिखा देगी.या तो प्यास से जान निकाल देगी नही तो प्रलय लाकर डुबा देगी.

- परिवर्तन एक पहल चला रही है बेहतर मुहिम.

- सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजनों रहे शामिल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सुमेश्वर स्थान गायत्री घाट पर परिवर्तन एक पहल संस्था के द्वारा लगातार 13 वें रविवार मां गंगा की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में माँ गंगा के भक्तों ने भाग लिया तथा माँ गंगा का आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी राघव कुमार पाण्डेय ने बताया कि अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं.

समाज में परिवर्तन एक पहल के द्वारा संस्कृति को संरक्षित व संवर्धित करने की मुहिम के तहत हर रविवार को माँ गंगा आरती की जाती है. माँ गंगा ही हमारी पहचान है. माँ और मंदिर दुनिया के सबसे पवित्र शब्द है. दोनों के समावेश गंगा,पवित्रता के पर्याय. गंगा शब्द कोई वाक्य से जुड़ते ही वो वाक्य पवित्र हो जाता है.जन्म देवे वाली माँ ,पृथ्वी माँ ,भाषा माँ ,गोमुख से निक्कलने वाली गंगा माँ ,सृष्टि प्रकृति सब माँ.सबका रक्षा हमलोगो की उत्तरदायित्व है.माँ शब्द का अस्तित्व बचाने के लिए माँ गंगा की पवित्रता बचाना पड़ेगा.शब्द 'गंगा' जितना वृहत उतना ही हमलोगो की जानकारी सीमित है. 

मन में दृढ़-संकल्प होगा तभी हमलोग अपना उद्देश्य में कामयाब हो सकते है.इसकी  जिम्मेदारी शासन-प्रशासन से लेकर पूरा समाज के ऊपर है.अपना घर की बेटी-बहन के साथ-साथ माँ गंगा के सुरक्षा के प्रति भी सजग रहना पड़ेगा.नही तो वो दिन भी दूर नही है.जब माँ गंगा अपना प्रचण्ड रूप दिखा देगी.या तो प्यास से जान निकाल देगी नही तो प्रलय लाकर डुबा देगी.

माँ गंगा आरती उत्सव को सफल बनाने में सत्यम पाण्डेय, कमलेश पाल समाजसेवी, मनोज तिवारी आरएसएस स्वयं सेवक, मिठ्ठू कुमार, अजित उपाध्याय, जय प्रकाश उपाध्याय, विकास चौबे, रवि कुमार, लक्ष्मण यादव सहित कई धर्मानुरागियो ने अपनी सहभागिता दर्ज की.

इस आरती कार्यक्रम में बीजेपी राष्ट्रीय किसान मोर्चा कार्यकारणी सदस्य परशुराम चतुर्वेदी,भरत प्रधान,प्रेम मिश्रा उर्फ़ भाई जी, अधिवक्ता मनीष पाठक की गरिमामयी उपस्थिति रही.

वहीं भगवान चौबे, चंद्रभूषण ओझा समेत अन्य गणमान्य लोगों व माँ गंगा भक्तो की उपस्थिति रही.



















No comments